भारत और इंग्लैंड के बीच 9 जुलाई को दूसरा टी-20 मैच हुआ। मैच में भारत के पास पहले से ही 1-0 की बढ़त थी लेकिन दूसरे मैच के बाद भारत ने श्रृंखला पर 2-0 से कब्जा कर टीम टी-20 श्रृंखला में जीत दिला दी है। भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी-20 मैच में 49 रनों से करारी हार दी। रोहित की अगुआई में टीम एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करके मैच जीत गई।
पंत और रोहित की बातचीत ने बटोरी सुर्खियां
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा के लिए यह अच्छी बात साबित हुई क्योंकि उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का विचार किया था। ऋषभ पंत और रोहित शर्मा बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने आए।
इस मैच में जिस चीज ने फैंस का ध्यान सबसे ज्यादा खींचा है वो है ऋषभ पंत और रोहित शर्मा की साझेदारी। दोनों ने महज 4.4 ओवर में ही 49 रन जोड़ डाले। इस दौरान पंत ने मैदान पर कप्तान रोहित से एक ऐसा सवाल पूछा जिसे सुनकर सभी फैन हैरान रह गये। लेकिन रोहित का जवाब सुनकर सभी लोट-पोट हो गए।
यह वीडियो पहले ही ओवर का है और डेविड विली गेंद फेंकने आए थे। पंत जब रन ले रहे थे तो उन्हें परेशानी हुई क्योंकि विली उनके सामने आ गये थे। इसके बाद पंत ने रोहित शर्मा को बताया की यह गेंदबाज बार-बार सामने आ रहा है।
उन्होंने कहा, "ये सामने आ गया यार, सामने आ गया।" इसके बाद उन्होंने रोहित से पूछा कि, "टक्कर मार दूँ क्या?"
इस पर रोहित ने कहा कि, "मार दे और क्या।"
रोहित और पंत के बीच की बातचीत स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आप भी देखें यह वीडियो-
Rishabh Pant asking " takkar mardu kya" 😭😭❤️ pic.twitter.com/4I4bIEx0ZJ
— time square 🇮🇳 (@time__square) July 9, 2022
भारत ने शानदार अंदाज में जीता दूसरा टी-20 मैच
रोहित और पंत ने पारी का आगाज करते हुए भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन इंग्लैंड के लिये डेब्यू कर रहे रिचर्ड ग्लीसन के सामने भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया और टीम जडेजा के 48 रनों की पारी के चलते 170 तक पहुंचने में कामयाब हो गये। जवाब में भारतीय टीम ने अपने गेंदबाजों के दम पर इंग्लैंड को 121 पर समेट 49 रनों से जीत हासिल कर ली। भुवनेश्वर कुमार ने शुरुआती ओवर में बटलर और जेसन रॉय को आउट किया और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया।