रोड एक्सीडेंट में ऋषभ पंत बुरी तरह घायल, कार जलकर हुई खाक, अस्पताल में भर्ती

ऋषभ पंत के कार का एक्सीडेंट हो गया है। हादसे में पंत को गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
रोड एक्सीडेंट में ऋषभ पंत बुरी तरह घायल, कार जलकर हुई खाक, अस्पताल में भर्ती

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के कार का एक्सीडेंट हो गया है। हादसे में पंत को गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक पंत शुक्रवार सुबह दिल्ली से रुड़की जा रहे थे, इस दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

Advertisment

ऋषभ पंत के करीबी सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि जब कार दिल्ली नरसन बॉर्डर पर डिवाइडर से टकराई तो उस वक्त पंत खुद गाड़ी चला रहे थे। हादसे में गंभीर रूप घायल होने के बाद पंत को रुड़की सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मैक्स हास्पिटल देहरादून शिफ्ट कर दिया गया।

इलाज के हर संभव व्यवस्था के लिए उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

करीबी सूत्रों का कहना है कि पंत के सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। वहीं घटना के बाद पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह मौके पर पहुंचे और हादसे का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि हादसा मंगलौर थाना क्षेत्र के एनएच-58 पर हुआ है। रुड़की सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पंत को मैक्स अस्पताल देहरादून शिफ्ट किया गया।

Advertisment

यहां तक कि घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय से ट्वीट किया गया। बताया गया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऋषभ पंत के इलाज के लिए हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित किए जाए और जरूरत पड़ने पर एयर एंबुलेंस मुहैया कराए जाए।

श्रीलंका सीरीज से बाहर है पंत

गौरतलब है कि ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें घुटने में चोट लगी थी और वह इससे काफी समय से परेशान थे। इसलिए उन्हें सीरीज से आराम दिया गया। उन्हें फरवरी में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले एनसीए में जाना है।

Cricket News India General News Sri Lanka Rishabh Pant India vs Sri Lanka 2023 IND vs SL