दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को हरियाणा के एक क्रिकेटर ने डेढ़ करोड़ से अधिक रुपये का चूना लगाया है। मृणांक सिंह नाम के क्रिकेटर ने पंत से पिछले साल फरवरी में 1.6 करोड़ की ठगी की और इस मामले में पंत ने शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक इस क्रिकेटर को हाल ही में एक बिजनेसमैन को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
क्रिकेटर ने बिजनेसमैन के साथ 6 लाख रुपये की ठगी की, जिसके बाद जुहू पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में मृणांक सिंह को गिरफ्तार किया था। पिछले हफ्ते साकेत कोर्ट ने आरोपी को पेश करने के लिए मुंबई की आर्थर रोड जेल को नोटिस जारी किया था।
पता चला है कि मृणांक सिंह ने पहले पंत को बताया था कि उसने लग्जरी सामान खरीदने-बेचने का कारोबार शुरू किया है। उसने दावा किया कि उसे लग्जरी घड़ियां और आभूषण रियायती दामों पर मिल सकते हैं। कथित तौर पर पंत ने एक क्रेजी कलर वॉच के लिए 36,25,120 रुपये, जबकि रिचर्ड मिल की एक घड़ी के लिए 62,60,000 रुपये भी दिए।
शिकायत में कही गई ये बातें
रिपोर्ट के मुताबिक पंत ने शिकायत में मृणांक सिंह पर धोखाधड़ी और झूठे वादे करने का आरोप लगाया है। शिकायत में कहा गया है कि जनवरी 2021 में मृणांक ने पंत और उनके मैनजेर सोलंकी को बताया कि उसने लग्जरी घड़ियां, बैग, आभूषण आदि खरीदने और बेचने का कारोबार शुरू किया है। उसने कई क्रिकेटर्स के संदर्भ दिए जिनके बारे में दावा किया था कि उन्होंने सामान बेचा है। उसने पंत और उनके मैनजर को झूठा वादे किए और कहा कि वह उनके लिए अच्छी छूट और बहुत सस्ते दामों पर लग्जरी घड़ियां और अन्य सामान खरीद सकता है।
शिकायत में आगे बताया गया कि आरोपी की कहानी पर विश्वास करते हुए पंत ने फरवरी 2021 के महीने में आरोपी को एक लग्जरी घड़ी और कुछ आभूषण आइटम सौंपे, जो उसके द्वारा 65,70,731 रुपये में खरीदे गए थे।