Advertisment

ऋषभ पंत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज और IPL 2023 में खेलना संदिग्ध- रिपोर्ट्स

कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद भारतीय स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत क्रिकेट से तीन से छह महीने तक दूर रह सकते हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rishabh Pant (Image Credit- Twitter)

Rishabh Pant (Image Credit- Twitter)

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज और आईपीएल 2023 में खेलना संदिग्ध हैं। बता दें कि देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है, जहां पर उन्हें शरीर में काफी चोटें आई हैं।

Advertisment

गौरतलब है कि शुक्रवार 30 दिसंबर की सुबह दिल्ली-देहरादून हाईवे पर पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उन्हें काफी चोटें आई हैं। इस हादसे के बाद पंत को वहां मौजूद कुछ लोगों ने पास के एक अस्पताल में पहुंचाया और उसके बाद उन्हें मैक्स हॉस्पिटल देहरादून शिफ्ट किया गया।

वहीं पंत की चोट को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक मेडिकल रिपोर्ट साझा की है जिसमें लिखा है कि पंत के माथे पर दो कट हैं, उनके दाएं पैर में लिगामेंट, दाएं हाथ की कलाई पर इंजरी, पैर व टखने और पीठ पर चोटों के निशान है। दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम पंत को मॉनिटर कर रही है और उन्हें जल्द से जल्द रिकवर करने में डॉक्टरों की सहायता भी कर रही है।

3 से 6 महीने क्रिकेट से दूर रह सकते हैं पंत

Advertisment

तो वहीं इस मुद्दे पर एम्स ऋषिकेश के स्पोर्ट्स इंजरी डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉक्टर कमर आजम ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बड़ा बयान दिया है। कमर आजम ने कहा कि लिगामेंट इंजरी की वजह से ऋषभ पंत को ठीक होने में कम से कम 3 से 6 महीनों का समय लग सकता है और इसके बाद की जानकारी उनकी इंजरी रिपोर्ट आने के बाद ही लग पाएगी।

वहीं अगर हम डॉक्टर कमर आजम की रिपोर्ट गौर फरमाएं तो तकरीबन पंत को ठीक होने में 3 से 6 महीने का समय लग सकता है। तो इस हिसाब से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही 9 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। साथ ही आईपीएल 2023 से भी उनके बाहर होने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं।

Cricket News India Rishabh Pant