20-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत-पाकिस्तान महामुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतजार है, लेकिन मैच वाले दिन बारिश की संभावना है और इस वजह से मुकाबले को लेकर संकट के बादल है। इस बीच भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारत-पाक मुकाबले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान के खिलाफ अभियान की शुरुआत करने के लिए उत्साहित हैं। पंत ने ये भी कहा कि वह मुकाबले के लिए मौका मिलने को लेकर उत्सुक हैं।
पिछले 20-20 वर्ल्ड कप में भारत को मिली थी करारी हार
आपको बता दें कि पिछले साल 20-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का जब मुकाबला हुआ था तो बाबर आजम एंड कंपनी ने टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इसके बाद भारत-पाकिस्तान एशिया कप 2022 में भिड़े, जहां ग्रुप स्टेज में भारत ने और सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की।
फिलहाल दिनेश कार्तिक के वापसी के बाद से ऋषभ पंत को कड़ी टक्कर मिल रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ पंत को मौका मिलता है या नहीं? पिछले साल यूएई में 20-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ पंत ने खेला था और उन्होंने इस बार भी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में खेलने की उम्मीद जताई है।
जानिए क्या कहा पंत ने
ऋषभ पंत ने कहा कि, 'पाकिस्तान के खिलाफ खेलना हमेशा खास होता है, क्योंकि इसको लेकर उत्साह होता है। इसमें केवल हमारी नहीं बल्कि सभी की भावनाएं शामिल होती हैं। और जब मैदान पर जाते हैं तो एक अलग तरह का एहसास होता है, एक अलग तरह का माहौल होता है। आप लोगों को इधर-उधर चीयर करते हुए देखते हैं। जब हम राष्ट्रगान गा रहे होते हैं तो वास्तव में रोंगटे खड़े हो जाते हैं।'
पिछले साल 20-20 वर्ल्ड कप में भारतीय पारी जब लड़खड़ा गई थी तो तत्कालीन कप्तान विराट कोहली के साथ उन्होंने 53 रनों की अहम साझेदारी निभाई थी।
अपने उस 39 रनों की उस पारी को याद करते हुए पंत ने कहा कि, 'मुझे याद है कि मैंने एक ही ओवर में हसन अली को दो छक्के मारे थे। हम सिर्फ रन रेट बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे, क्योंकि हमने शुरुआती विकेट खो दिए थे। मैंने और विराट ने साझेदारी की थी। हम रन रेट बढ़ा रहे थे और मैंने हसन को एक हाथ से दो छक्के मारे... वह मेरा स्पेशल शॉट रहा'
इस बार जब 23 अक्टूबर को मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान भिड़ेंगे, तो पंत को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। वह भारत के पूर्व कप्तान के साथ अपनी साझेदारी को फिर से बनाने की इच्छा रखते हैं।