भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत वर्तमान में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। वह टी-20 फार्मेंट में लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 66 मैचों में 22.43 की औसत से रन बनाए। यहां तक कि उन्होंने पिछली 10 पारियों में सिर्फ एक बार 40 रन का आंकड़ा पार किया है।
हालांकि, वहीं वनडे फार्मेट में उनका उत्साहजनक प्रदर्शन रहा है। पिछले 10 वनडे मैचों में तीन अर्धशतक और एक शतक उनके नाम है। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में वह सिर्फ 15 रन ही बना सके। जिससे एक बार फिर वह फैन्स के निशाने पर आ गए।
इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर क्रिस कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के लगातार मौके मिलने और उसे गंवाने पर अपनी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने सुझाव दिया कि पंत को ब्रेक लेना चाहिए ताकि यह उनकी फॉर्म वापसी में मदद कर सकें। उन्हें लगता है कि पंत को टीम से निकालने के बजाय ब्रेक देना बेहतर होगा।
'वह हर समय अपना विकेट फेंक रहा है'
श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'आप पंत को ब्रेक दे सकते हैं और उनसे कह सकते हैं कि अभी थोड़ा इंतजार करें। फिर आए और भारत के लिए खेले। उन्होंने उसे अच्छी तरह संभाला नहीं हैं। क्या आप उसे ब्रेक देने से पहले कुछ मैचों का इंतजार करने जा रहे हैं या एक या दो गेम के बाद उसे हटा देंगे?' उन्होंने कहा, 'हां, ऋषभ पंत मिल रहे मौके का फायदा नहीं उठा रहे हैं। मैं बहुत निराश हूं।'
वे आगे कहते हैं कि, 'आप इन अवसरों को गंवा रहे हैं। अगर इन मैचों में कुछ आतिशी बल्लेबाजी करते तो यह अच्छा होगा न? वर्ल्ड कप आ रहा है। पहले ही काफी लोग कह रहे हैं कि पंत रन नहीं बना रहे हैं। इससे पंत पर दबाव बनेगा। उसे खुद को निखारने की जरूरत है। उसे कुछ सही करना होगा। खड़े होकर कुछ देर खेलना और फिर बड़े शॉट के लिए जाना। वह हर समय अपना विकेट फेंक रहा है।'