इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के इलाज की जिम्मेदारी अब अपने हाथों में ली है। ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल से मुंबई लाया जाएगा, जहां उनके घुटने और टखने में लगी लिगामेंट की चोट का इलाज होगा।
दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऋषभ पंत को आज मुंबई एयरलिफ्ट करके लाया जाएगा। इंडियन क्रिकेट बोर्ड उनके लिगामेंट के चोट की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेकर उनका सही और उचित इलाज करवाएगी। ऐसा भी हो सकता है की पंत को इलाज के लिए विदेश भेजा जाएगा। उम्मीद है कि उनका उपचार इंडियन क्रिकेट बोर्ड के पैनल में शामिल प्रसिद्ध खेल आर्थोपेडिक डॉ दिनशॉ पारदीवाला की देखरेख में होगा।
Rishabh Pant will be airlifted to Mumbai. He'll be totally under BCCI's care now.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 4, 2023
दुर्घटना में बुरी तरह घायल हुए हैं ऋषभ पंत
30 दिसंबर 2022 की सुबह भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिल्ली से रुड़की जा रहे थे, इस दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और उनके साथ बड़ा हादसा हो गया। हादसे में गंभीर रूप घायल होने के बाद पंत को रुड़की सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मैक्स हास्पिटल देहरादून शिफ्ट कर दिया गया। पंत के सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है।
दरअसल, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सुबह करीब 5:30 बजे दिल्ली-देहरादून हाइवे पर मोहम्मदपुर जाट के पास झपकी आ जाने से कार से कंट्रोल खो दिया था, इसके बाद पंत की मर्सडीज कार साइड रेलिंग से टकरा गई थी। हादसे के बाद कार ने तुरंत आग पकड़ ली थी। लेकिन इसके बाद घायल अवस्था में जैसे-तैसे पंत ने कार का शीशा तोड़कर खुद को बाहर निकाला।
कैसी है अभी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की हालत?
पंत की स्थिति अभी स्थिर है और वह होश में हैं। इंडियन क्रिकेट बोर्ड के अनुसार ऋषभ पंत की चोटों को लेकर एक बुलेटिन जारी की गई थी। इस बुलेटिन के अनुसार दाएं पैर की लीगामेंट और दाएं हाथ की कलाई की चोट आई है। इसके अलावा पैर, हाथ और पीठ में कुछ गंभीर खरोचें आई है।