इंडियन टी-20 लीग 2022 के 15वें मैच में दिल्ली का सामना लखनऊ से हुआ, जहां केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम ने दिल्ली को 6 विकेट से हरा दिया। इस तरह टूर्नामेंट में दिल्ली को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। टीम की हार के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने निराशा व्यक्त की है और बताया कि क्या कारण थे, जिनकी वजह से टीम को हार मिली।
पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में पंत ने कही ये बात
मैच के बाद पंत ने कहा जाहिर है, जब ओस इस तरह होती है तो आप शिकायत नहीं कर सकते। लेकिन हमने बल्लेबाजी के दौरान 10-15 रन कम बनाए। हम 40वें ओवर की आखिरी गेंद तक अपना 100 प्रतिशत देना चाहते थे। पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन के दौरान पंत ने कहा, मुझे लगता है कि पावरप्ले ठीक था, लेकिन बीच के ओवरों में खेल बदल गया। स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हम 10-15 रन कम थे।
वहीं मैच में दिल्ली के कप्तान पंत को स्लो ओवर रेट बनाए रखने का दोषी पाया गया और उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस प्रकार वह मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन के बाद तीसरे कप्तान हो गये हैं, जिन्होंने इस सीजन में कम से कम एक बार यह अपराध किया है।
लखनऊ ने दर्ज की तीसरी जीत
इससे पहले दिल्ली ने पृथ्वी शॉ के 61 रन, पंत के नाबाद 39 रन और सरफराज के नाबाद 36 रनों की मदद से बोर्ड पर 149 रन बनाए। डेविड वॉर्नर इस सीजन के पहले मैच में नाकाम रहे और सिर्फ 4 रन बना सके। इसके जवाब में मुंबई के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 52 गेंदों में 80 रन बनाकर कहर बरपाया। वहीं केएल राहुल ने 24 रन बनाए।
अंत में क्रुणाल पांड्या और आयुष बडोनी ने लखनऊ को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। पांड्या ने नाबाद 19 रन बनाए, जबकि बडोनी 3 गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद लौटे। लखनऊ की चार मैचों में यह तीसरी जीत है।