Advertisment

ऋषभ पंत को आई अपने स्वर्गीय पिता की याद, शेयर किया भावुक पोस्ट

दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने स्वर्गीय पिता को याद किया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rishabh Pant's emotional letter. (Photo Source: Twitter and Instagram)

Rishabh Pant's emotional letter. (Photo Source: Twitter and Instagram)

एक इंसान के लिए उसके माता-पिता का साथ सबसे महत्वपूर्ण होता है। फिर जब बात एक खिलाड़ी की आती है तब तो माता-पिता का योगदान और अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। वहीं, यदि माता-पिता में से किसी एक का देहांत हो जाए तो कोई भी टूट जाएगा। ऐसा ही कुछ भारत और दिल्ली फ्रेंचाइजी के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ हुआ जब उनके पिता का पांच साल पहले स्वर्गवास हो गया जिन्हें याद करते हुए पंत ने अब एक भावुक पोस्ट साझा किया है।

Advertisment

ऋषभ पंत को आई अपने पिता की याद

पंत इस समय इंडियन टी-20 लीग में दिल्ली टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वे एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में प्रसिद्ध हैं जो हमेशा हँसता-मुस्कुराता रहता है और सभी के साथ मजे करता है। हालांकि, 3 अप्रैल की शाम दुनिया को पंत का अलग चेहरा दिखा जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक संदेशनात्मक पोस्ट शेयर किया। दरअसल, ऋषभ ने यह पोस्ट अपने दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए किया जिनका दिल का दौरा पड़ने से 2017 में निधन हो गया था।

Advertisment

ऋषभ के पोस्ट में लिखा था, "मैं जो था, मेरे पिता ने उसके लिए मुझे प्यार किया। मैं जो बनना चाहता था, उसके लिए उन्होंने मेरा साथ दिया। उनकी इस मजबूती ने मुझे सुरक्षा का एक भाव दिया। डैड, अब आप स्वर्ग में हैं और मैं जानता हूं कि आप वहां से भी मेरी सुरक्षा कर रहे होंगे। मेरा पिता बनने के लिए शुक्रिया। मैं आपको हमेशा प्यार करता रहूंगा।"

ये रहा ऋषभ का भावुक पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)

Advertisment

5 अप्रैल को पंत के पिता राजेंद्र पंत को गए हुए पांच साल हो जाएंगे। गौरतलब है कि जब उनके पिता का देहांत हुआ था तो ऋषभ ने इंडियन टी-20 लीग को बीच में छोड़ा और उन्होंने तुरंत रुड़की जाकर पिता का अंतिम संस्कार किया। इसके बाद वह वापस अपनी टीम दिल्ली से जुड़े और अगले ही मैच में बैंगलोर के खिलाफ 33 गेंदों पर शानदार अर्धशतक लगाया।

इसके अलावा ऋषभ पंत के कोच तारक सिन्हा का भी 2021 में कैंसर से निधन हो गया था। हालिया एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने कोच को लेकर कहा, "मैं वापस जाकर उनसे मिलना चाहता था। मैं अपने पिता को बहुत मिस करता हूं। जब मेरे पिता का निधन हुआ तो मैं क्रिकेट खेल रहा था। तारक सर मेरे दूसरे पिता की तरह थे। जब उनका निधन हुआ तो मैं दोबारा खेलने में व्यस्त हो गया। मैं आज जो भी हूं उनकी वजह से हूं।'

Cricket News India Rishabh Pant INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Delhi