Advertisment

WTC की टीम में ऋषभ पंत की वापसी, फाइनल में खेलने वाले हैं!

WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्लेइंग इलेवन में तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन का नाम है। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
विराट कोहली, ऋषभ पंत Virat Kohli , Rishabh Pant (Image Credit : Twitter)

Virat Kohli , Rishabh Pant (Image Credit : Twitter)

ऋषभ पंत: 19 अप्रैल बुधवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का अनावरण किया। खुशखबरी की बात यह है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्लेइंग इलेवन में तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन का नाम है। 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के चक्र के दौरान रवींद्र जडेजा ने 12 मैचों में 43 विकेट अपने नाम किए जिसमें उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। इसके साथ ही जडेजा ने WTC टूर्नामेंट में 673 रन भी बनाए, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।

दूसरी ओर, रविचंद्रन अश्विन ने 13 मैच खेले और 61 विकेट लिए, जिसमें उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया। गौरतलब है कि, अश्विन और जडेजा को हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में क्रमशः 25 और 22 विकेट लेने के बाद संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट नामित किया गया था। अब यह दोनों खिलाड़ी इस साल जून में लंदन के ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल में टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।

ऋषभ पंत को भी मिली टीम में जगह

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर होने के बावजूद ऋषभ पंत को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने चैंपियनशिप चक्र के दौरान 12 मैचों में 868 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि, ऋषभ पंत अभी भी दुर्घटना से उबर रहे हैं और वह WTC फाइनल में टीम का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। 

ऑस्ट्रेलिया की WTC टीम ऑफ द टूर्नामेंट:

  • उस्मान ख्वाजा
  • दिमुथ करुणारत्ने
  • बाबर आजम
  • जो रूट
  • ट्रैविस हेड
  • रवींद्र जडेजा
  • ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
  • रविचंद्रन अश्विन
  • पैट कमिंस (कप्तान)
  • कागिसो रबाडा
  • जेम्स एंडरसन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। आपको बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने WTC फाइनल के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

WTC फाइनल और एशेज की लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स केरी, डेविड वॉर्नर, स्कॉट बोलैंड, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी।

Advertisment
Cricket News India General News Rishabh Pant World Test Championship (2021-23)