भारत के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद धीरे-धीरे रिकवर हो रहे हैं। पिछले साल दिसंबर में उनका भयंकर एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें वह गंभीर रूप से चोटिल हुए थे। इलाज के दौरान उनकी सर्जरी भी हुई है। फिलहाल वह घर पर है और उनका ट्रीटमेंट चल रहा है।
इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बैसाखी के सहारे चलते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि कार एक्सीडेंट के बाद उन्होंने पहली बार कोई तस्वीर शेयर की है। तस्वीर शेयर करते हुए पंत ने कैप्शन में लिखा है, 'एक कदम आगे, एक कदम और मजबूत, एक कदम बेहतर की ओर।'
पंत को पैर में पट्टी लगी हुई है और बैसाखी के सहारे धीरे-धीरे चलने की कोशिश कर रहे हैं। पंत के तस्वीर शेयर करते ही उनके चाहने वाले और फैन्स ने सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना करने लगे। बता दें कि इससे पहले पंत ने इंस्टाग्राम स्टोरी में घर के आंगन की तस्वीर शेयर की थी।
ट्विटर पर फैन्स ने मांगी दुआएं:
Get well soon champ... Lot of love and respect for you ❤️
— AsadNawaz (@AsadNaw05632638) February 10, 2023
Bhaiya aapka kab Tak theek ho jaaoge IPL kheloge
— Aryan Chauhan (@AryanCh91263953) February 10, 2023
Prayers for your speedy recovery 🙂
— Abdulwahab (@KHADBRA) February 10, 2023
Have a speedy recovery
— Adnan Sohail (@adnansohail402) February 10, 2023
Get well soon bhaiya
— Shashank Malviya (@Shashan17861853) February 10, 2023
Really missing you mate.. i hope you recover fast 😇
— Arup Deb (@blakewaldorf69) February 10, 2023
Miss u .you are strongest player of cricket ground & Life .your return at ground will be blasting
— Jag Mohan Jaat (@JaatJag) February 10, 2023
Have a speedy recovery
— Adnan Sohail (@adnansohail402) February 10, 2023
Get Well Soon Rishabh Pant...
— Eye Eye PTI (@eyed_virgo) February 10, 2023
इंडियन टी-20 लीग में खेलने पर संशय
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया था और इसी दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया। उनके पूरी तरह ठीक होने में काफी वक्त लगने की संभावना है। ऐसे में पंत के इंडियन टी-20 लीग 2023 में खेलने पर संशय है।
इससे पहले कपिल देव ने अनकट के एक वीडियो में पंत के प्रति अपने प्यार को जताते हुए कहा था, 'मैं उससे बहुत प्यार करता हूं। मैं चाहता हूं कि वह जल्दी ठीक हो जाए ताकि मैं जा सकूं और उसे थप्पड़ मार सकूं और उसे खुद की देखभाल करने के लिए कह सकूं। आपकी दुर्घटना के कारण पूरी टीम टूट गई है। मैं उससे प्यार करता हूं, लेकिन मैं उससे नाराज भी हूं।'