in

एक्सीडेंट के बाद पहली बार अपने पैरों पर खड़े दिखे पंत तो फैन्स ने जल्द स्वस्थ होने की मांगी दुआएं

पंत ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बैसाखी के सहारे चलते हुए नजर आ रहे हैं।

Rishabh Pant (Image Source: Twitter)
Rishabh Pant (Image Source: Twitter)

भारत के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद धीरे-धीरे रिकवर हो रहे हैं। पिछले साल दिसंबर में उनका भयंकर एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें वह गंभीर रूप से चोटिल हुए थे। इलाज के दौरान उनकी सर्जरी भी हुई है। फिलहाल वह घर पर है और उनका ट्रीटमेंट चल रहा है।

इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बैसाखी के सहारे चलते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि कार एक्सीडेंट के बाद उन्होंने पहली बार कोई तस्वीर शेयर की है। तस्वीर शेयर करते हुए पंत ने कैप्शन में लिखा है, ‘एक कदम आगे, एक कदम और मजबूत, एक कदम बेहतर की ओर।’

पंत को पैर में पट्टी लगी हुई है और बैसाखी के सहारे धीरे-धीरे चलने की कोशिश कर रहे हैं। पंत के तस्वीर शेयर करते ही उनके चाहने वाले और फैन्स ने सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना करने लगे। बता दें कि इससे पहले पंत ने इंस्टाग्राम स्टोरी में घर के आंगन की तस्वीर शेयर की थी।

ट्विटर पर फैन्स ने मांगी दुआएं:

 

इंडियन टी-20 लीग में खेलने पर संशय

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया था और इसी दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया। उनके पूरी तरह ठीक होने में काफी वक्त लगने की संभावना है। ऐसे में पंत के इंडियन टी-20 लीग 2023 में खेलने पर संशय है।

इससे पहले कपिल देव ने अनकट के एक वीडियो में पंत के प्रति अपने प्यार को जताते हुए कहा था, ‘मैं उससे बहुत प्यार करता हूं। मैं चाहता हूं कि वह जल्दी ठीक हो जाए ताकि मैं जा सकूं और उसे थप्पड़ मार सकूं और उसे खुद की देखभाल करने के लिए कह सकूं। आपकी दुर्घटना के कारण पूरी टीम टूट गई है। मैं उससे प्यार करता हूं, लेकिन मैं उससे नाराज भी हूं।’

India vs Australia (Image Source: Twitter)

Twitter Reactions: रोहित, जडेजा और अक्षर की पारी ने ऑस्ट्रेलिया की निकाली हेकड़ी, नागपुर टेस्ट में भारत की पकड़ मजबूत

महिला 20-20 वर्ल्ड कप WOMENS 20-20 WORLD CUP

महिला 20-20 वर्ल्ड कप 2023: श्रीलंका महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को उनके ही घर में दी मत, जानें मैच का डिटेल