भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इस वक्त धीरे-धीरे रिकवरी कर रहे हैं। वह अस्पताल से छुट्टी के बाद रिहैब से गुजर रहे हैं। उनको पूरी तरह ठीक होने में अभी काफी समय लगेगा और इसलिए ऋषभ पंत आगामी इंडियन टी-20 लीग को मिस करेंगे। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में ऋषभ पंत का भयंकर कार एक्सीडेंड हुआ था और उसमें उन्हें काफी चोटें आईं।
एक्सीडेंट के बाद से पंत समय-समय पर अपने स्वास्थ्य को लेकर अपडेट देते रहे हैं। इस बीच बुधवार 15 मार्च को पंत ने वीडियो शेयर कर स्वास्थ्य के बारे में अपडेट दी है। इस वीडियो में उन्हें ठीक होने की प्रक्रिया के तहत स्विमिंग पूल में टहलते हुए देखा जा सकता है।
पंत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "छोटी चीजों, बड़ी चीजों और बीच में सब कुछ के लिए आभारी हूं।" इससे पहले ऋषभ ने जनवरी में अपनी सर्जरी के सफल होने की जानकारी देते हुए अपडेट दिया था।
View this post on Instagram
बता दें कि हाल ही समाप्त हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को ऋषभ पंत की काफी कमी खली। अब पंत इंडियन टी-20 लीग 2023 में भी नहीं खेलेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में दिल्ली टीम की कमान अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर संभालेंगे।
इंडियन टी-20 लीग का आगामी संस्करण 31 मार्च से शुरू हो रहा है। दिल्ली अपना पहला मैच 1 अप्रैल को लखनऊ के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमें लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भिड़ेंगी।
टूर्नामेंट के आगामी संस्करण के लिए दिल्ली की टीम इस प्रकार है-
डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, फिलिप सॉल्ट, राइली रूसो, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिच नोर्त्जे, चेतन साकरिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार।