Advertisment

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इन खिलाड़ियों पर लटक रही तलवार, हो सकते हैं टीम से बाहर, लिस्ट में ऋषभ पंत का भी नाम

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद अब 26 जून से आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rishabh Pant ( Image Credit: Twitter )

Rishabh Pant ( Image Credit: Twitter )

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद अब 26 जून से आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद कुछ और टी-20 मैच भारतीय टीम खेलेगी, लेकिन ये सभी मैच अब टीम इंडिया आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के तैयारियों को देखते हुए खेलेगी। ऐसे में उन खिलाड़ियों का टी-20 वर्ल्ड कप टीम से पत्ता कट सकता है, जो आगामी मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे।

Advertisment

बता दें कि 15 सितंबर से पहले सभी टीमों को अपने 15 खिलाड़ियों की लिस्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल को सौंपनी है। इसको देखते हुए खिलाड़ियों के पास कम ही समय है कि वे अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित करें। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कुछ खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के बाद उन पर टीम से बाहर होने की तलवार अब लटकने लगी है। इसमें पंत, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में ऋषभ पंत ने पांच मैचों में 14.50 की औसत से सिर्फ 58 रन बनाए। इसके लिए उनकी खूब आलोचना भी हुई। कई पूर्व क्रिकेटरों ने यहां तक कह दिया कि उनका वर्ल्ड कप टीम में होना अभी तय नहीं है। हालांकि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ बता चुके हैं कि पंत टीम का अभिन्न अंग हैं।

श्रेयस अय्यर ने साउथ अफ्रीका सीरीज में मौका गंवाया

Advertisment

वहीं श्रेयस अय्यर की बात करें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें शानदार अवसर मिला था कि वे टीम में अपनी दावेदारी मजबूत कर सके, क्योंकि विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव दोनों साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं थे। अगर टी-20 वर्ल्ड कप टीम में विराट कोहली तीसरे नंबर बल्लेबाजी करेंगे। ऐसे में चौथे नंबर के लिए सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर के बीच जंग होगी।

वेंकटेश अय्यर हो सकते हैं बाहर

वेंकटेश अय्यर का टी-20 विश्व कप टीम से बाहर होना तय माना जा रहा है, क्योंकि हार्दिक पांड्या ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कमाल की वापसी की है। पांड्या के न होने पर अय्यर को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन अब उनका नाम लिस्ट से बाहर होता हुए दिख रहा है। वेंकटेश ने इंडियन टी-20 लीग 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन किया। इसके बावजूद उन्हें साउथ अफ्रीका सीरीज में मौका दिया गया। हालांकि, वह प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके। अब देखना है कि आयरलैंड के खिलाफ उन्हें खेलने का मौका मिलता है या नहीं।

Advertisment

इन तीनों के अलावा कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और दीपक चाहर भी वर्ल्ड कप टीम में जगह बना सकते हैं, लेकिन फिलहाल ये चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। अगर ये तीनों खिलाड़ी समय पर ठीक होकर वापसी नहीं कर पाते हैं तो टीम से इनका पत्ता भी कट सकता है।

Cricket News India General News T20-2022 Rishabh Pant Shreyas Iyer Venkatesh Iyer