भारत के युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत 30 दिसंबर, 2022 को रुड़की में भयनाक हादसे का शिकार हो गए थे। इस दुर्घटना में पंत को कई चोटें आईं थी। ऋषभ पंत की कार बैरियर से टकराई और पलट गई थी। इसके बाद गाड़ी ने तुरंत आग पकड़ ली और जलकर खाक हो गई, लेकिन पंत उससे पहले ही कार से निकल चुके थे। घटना के बाद उन्हें पास के देहरादून अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन अब पंत मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं।
हाल ही में पंत की लिगमेंट की सर्जरी हुई जो सफल रही। ऐसे में उनको लेकर बेहद ही बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि, रिपोर्ट के अनुसार ऋषभ पंत को अस्पताल से 2 हफ्तों में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। इसके बाद वह 2 महीने में रिहैब में जाएंगे।
ऋषभ पंत को 2 हफ्तों में मिलेगी अस्पताल से छुट्टी
Rishabh Pant likely to be discharged in 2 weeks time. His rehabilitation will start in 2 months. (Reported by TOI).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 18, 2023
ऋषभ पंत को लेकर फैंस जो दुआ कर रहे थे वह भगवान ने सुन ली है और वह जल्द ही फील्ड में वापसी करने के लिए तैयार हैं। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी लिगमेंट की चोट जल्द रिकवर हो जाए और वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए तैयार रहे जो शायद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है।
पंत ने दुर्घटना के बाद पहली बार किया ट्वीट
ऋषभ पंत ने 16 जनवरी की शाम को ट्वीट कर अपनी सेहत पर बड़ा अपडेट दिया था और उन लोगों को धन्यवाद दिया था जिन्होंने उनकी दुर्घटना के बाद काफी मदद की।
आइए देखें पंत का ट्वीट
From the bottom of my heart, I also would like to thank all my fans, teammates, doctors and the physios for your kind words and encouragement. Looking forward to see you all on the field. #grateful #blessed
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) January 16, 2023
मैं सपोर्ट और शुभकामनाओं के लिए विनम्र और आभारी हूं। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही है। रिकवरी कर रहा हूं और आगे की चुनौतियों के तैयार हूं। BCCI, जय शाह और अधिकारियों के अद्भुत सपोर्ट के लिए शुक्रिया।
मैं सपोर्ट और शुभकामनाओं के लिए विनम्र और आभारी हूं। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही है। रिकवरी कर रहा हूं और आगे की चुनौतियों के तैयार हूं। BCCI, जय शाह और अधिकारियों के अद्भुत सपोर्ट के लिए शुक्रिया।