20-20 वर्ल्ड कप में शायद ही प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे ऋषभ पंत! जानें ऐसा क्यों?

भारत की टी-20 टीम पिछले कुछ मैचों में एक अलग स्तर पर प्रदर्शन कर रही है और इस कॉम्बिनेशन के कारण टीम को बड़ी सफलता भी हाथ लग रही है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Dinesh Karthik and Rishabh Pant (Photo Source: BCCI/Twitter)

Dinesh Karthik and Rishabh Pant (Photo Source: BCCI/Twitter)

भारत की टी-20 टीम पिछले कुछ मैचों में एक अलग स्तर पर प्रदर्शन कर रही है और इस कॉम्बिनेशन के कारण टीम को बड़ी सफलता भी हाथ लग रही है। टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका में ऋषभ पंत से ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को ज्यादा पसंद किया जा रहा है, और उन्होंने कई महत्वपूर्ण मौकों पर अपनी काबिलियत भी दिखाई है।

Advertisment

नंबर 6 पर फिनिशर के रूप में बल्लेबाजी करते हुए कार्तिक काफी सफल रहे हैं। फिनिशर के रूप में उन्होंने अपनी क्षमता का भी अच्छा इस्तेमाल किया है। बात करें ऋषभ पंत कि तो वह टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, रवींद्र जडेजा के टीम से बाहर होने के बाद भारतीय टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज की कमी पंत ही पूरी कर सकते हैं। क्योंकि वर्ल्ड कप में बाएं हाथ के बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण होंगे।

कई लोगों का मानना है कि दिनेश कार्तिक को ही मौका दिया जाना चाहिए तो कई का कहना है कि पंत को टीम से बाहर नहीं कर सकते हैं क्योंकि वह इंडियन टी-20 लीग में धुआंधार पारी खेलकर टी-20 फॉर्मेट में अपनी क्षमता दिखा चुके हैं।

फिलहाल भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है। बुधवार को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। बता दें कि अगले महीने होंने वाले 20-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की यह आखिरी सीरीज होगी। ऐसे में लोगों के दिमाग में सवाल उठाए जा रहे हैं कि वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक की जगह किसे टीम में शामिल किया जाएगा।

Advertisment

सबा करीम ने ऋषभ पंत को लेकर दिया बड़ा बयान

इंडियन क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने इस मामले में बयान दिया है और अपनी राय रखी है कि टीम में नंबर 6 पर दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से किसे मौका दिया जाना चाहिए।

सबा करीम ने स्पोर्ट्स 18 से बातचीत में कहा, "संभावना हमेशा रहती हैं, लेकिन मुझे लगता है कि भारतीय टीम प्रबंधन ने दिनेश कार्तिक के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है जो कि बुरा कदम नहीं है। मुझे लगता है कि प्रबंधन को ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो नंबर 6 पर आकर फिनिशर की भूमिका निभा सके। ऋषभ पंत ने इस भूमिका में कभी नहीं खेला है और वो जिस क्रम में बल्लेबाजी करने आते हैं वो सभी क्रम पूरी तरह से तय हैं। इसलिए मुझे लगता है कि ऋषभ पंत को शायद ही मौका मिलेगा क्योंकि टीम ने अपने सही कॉम्बिनेशन ढूंढ लिए है।"

T20 World Cup 2022 Dinesh Karthik General News India Cricket News T20 World Cup Rishabh Pant