इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के इलाज की जिम्मेदारी अब अपने हाथों में ली है। ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल से मुंबई लाया गया है और उनके घुटने और टखने में लगी लिगामेंट की चोट का एक्स-रे किया गया।
लेकिन ऋषभ पंत और उनके फैंस के लिए बुरी खबर है, और वह यह है कि वह 6 महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे। दरअसल, ऋषभ पंत की लिगामेंट की जांच करने के बाद यह पता चला है कि उनकी चोट उतनी ही गंभीर है जितनी भारतीय टीम के स्टार और सीनियर ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा की थी। याद हो कि, रवींद्र जडेजा सितंबर, 2022 में खेले गए टी-20 एशिया कप 2022 के दौरान चोटिल हो गए हैं और वह अब तक टीम में वापसी करने के लिए फिट नहीं हुए हैं।
यहाँ देखें ट्वीट
Rishabh Pant's ligament tear similar to Ravindra Jadeja's one. Pant could be ruled out for 6 months. (Reported by Indian Express).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 5, 2023
इंडियन एक्स्प्रेस की रिपोर्ट की मुताबिक ऋषभ पंत की लिगामेंट रवींद्र जडेजा के लिगामेंट क्रैक जैसा ही है। इस हिसाब से पंत 6 महीने के लिए क्रिकेट से दूर रह सकते हैं या उन्हें और भी समय लग सकता है। ऐसा मानना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान ऋषभ पंत की टीम में वापसी हो सकती है।
दुर्घटना में बुरी तरह घायल हुए हैं ऋषभ पंत
30 दिसंबर 2022 की सुबह भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिल्ली से रुड़की जा रहे थे, इस दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और उनके साथ बड़ा हादसा हो गया। हादसे में गंभीर रूप घायल होने के बाद पंत को रुड़की सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मैक्स हास्पिटल देहरादून शिफ्ट कर दिया गया। पंत के सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है।
दरअसल, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सुबह करीब 5:30 बजे दिल्ली-देहरादून हाइवे पर मोहम्मदपुर जाट के पास झपकी आ जाने से कार से कंट्रोल खो दिया था, इसके बाद पंत की मर्सडीज कार साइड रेलिंग से टकरा गई थी। हादसे के बाद कार ने तुरंत आग पकड़ ली थी। लेकिन इसके बाद घायल अवस्था में जैसे-तैसे पंत ने कार का शीशा तोड़कर खुद को बाहर निकाला।
कैसी है अभी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की हालत?
पंत की स्थिति अभी स्थिर है और वह होश में हैं। इंडियन क्रिकेट बोर्ड के अनुसार ऋषभ पंत की चोटों को लेकर एक बुलेटिन जारी की गई थी। इस बुलेटिन के अनुसार दाएं पैर की लीगामेंट और दाएं हाथ की कलाई की चोट आई है। इसके अलावा पैर, हाथ और पीठ में कुछ गंभीर खरोचें आई है।