Advertisment

ऋषभ पंत अब नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट! चोट को लेकर आई नई अपडेट ने फैंस को किया निराश

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ पंत को अभी बिना सहारे के चलने में कुछ हफ्तों का समय लगेगा और मैच फिट होने में कम से कम आठ महीने लगेंगे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
_Rishabh-Pant

_Rishabh-Pant

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के चलते फैंस के पसंदीदा विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं। पिछले साल 30 दिसंबर को हुए भयानक कार एक्सीडेंट के बाद से पंत क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। पंत का एक्सीडेंट दिल्ली से उतराखंड के रुड़की में अपने घर जाते वक्त हुआ था। एक्सीडेंट में पंत की कार बुरी तरह जल चुकी थी। पंत का इस भयानक दुर्घटना में जिंदा बचना किसी चमत्कार से कम नहीं था। लेकिन बता दें कि हाल ही में पंत के चोट को लेकर अपडेट आया है।

Advertisment

मैदान पर कब होगी पंत की वापसी?

न्यू ईयर से पहले हुए इस भयानक दुर्घटना के बाद से पंत क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। इस भयानक कार दुर्घटना में पंत को बहुत सारी चोटें आई थी, जिनमें से घुटने की चोट सबसे प्रमुख थी। पंत, जनवरी में लिगामेंट टियर की सर्जरी करावा चुके हैं।

फिलहाल उनका इलाज मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में चल रहा है। इसी बीच क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक पंत को अभी बिना सहारे के चलने में कुछ हफ्तों का समय लगेगा और मैच फिट होने में कम से कम छः से आठ महीनों का समय लगेगा। रिपोर्ट से साफ हो गया की पंत इस साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्डकप में भारतीय टीम में नजर नहीं आएंगे। रिपोर्ट में आगे बताया गया हैं कि आठ महीनों बाद भी ऋषभ पंत बतौर बल्लेबाज ही टीम में वापसी कर पाएंगे। इसके साथ ही बता दें कि पंत को विकेटकीपिंग करने में और भी वक्त लगेगा।

ऋषभ पंत  को आखिरी बार दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 4 अप्रैल को गुजरात के खिलाफ मैच में दिल्ली का समर्थन करते देखा गया था। उस मुकाबले के दौरान भी पंत बैसखियों के सहारे चलते नजर आए थे। इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने पंत की चोट को लेकर पहले कहा था कि 'बोर्ड ऋषभ की रिकवरी प्रक्रिया में सहायता और तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। इस समय के दौरान पंत को हर तरह का सपोर्ट दिया जाएगा।' 

 

T20-2023 Cricket News India Rishabh Pant INDIAN PREMIER LEAGUE 2023