/sky247-hindi/media/post_banners/rxsbQW1jbyYP33zKm5Wf.jpg)
30 दिसंबर शुक्रवार की सुबह एक भयानक कार हादसे के बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के दिमाग और रीढ़ की एमआरआई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें पंत की हालत को सामान्य बताया गया है। बता दें कि कार एक्सीडेंट में ऋषभ पंत बुरी तरह घायल हो गए थे। इस हादसे वक्त पंत के चेहरे पर कई चोटें आई हैं, जिसकी वजह से उन्हें प्लास्टिक सर्जरी भी करवानी पड़ी है।
गौरतलब है कि 25 साल के क्रिकेटर का शुक्रवार की सुबह करीब 5:30 बजे दिल्ली-देहरादून हाइवे पर मोहम्मदपुर जाट के पास झपकी आ जाने से कार से कंट्रोल खो दिया था, इसके बाद पंत की मर्सडीज कार साइड रेलिंग से टकरा गई थी।
हादसा इतना खतरनाक था कि किसी तरह पंत जलती हुई गाड़ी से बाहर निकल पाए थे। बता दें कि इस दुर्घटना में पंत को सिर, पैर, माथे और पीठ पर गंभीर चोटे आई है। हादसे के बाद उन्हें एक लोकल हाॅस्पिटल ले जाया गया और इसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स हाॅस्पिटल रेफर कर दिया गया है।
पंत की एमआरआई रिपोर्ट्स आई सामने
ईएसपीए क्रिकइंफो की एक खबर के अनुसार ऋषभ पंत के दिमाग और रीढ़ की हड्डी के एमआरआई के नतीजे सामान्य आए हैं। उन्हें चेहरे की चोटों, कटे हुए घावों और खाल छिलने की वजह से प्लास्टिक सर्जरी भी करवानी पड़ी है। पंत के टखने और घुटने का कल एमआरआई होगा। दर्द और सूजन के कारण उनके टखने और घुटने का एमआरआई स्कैन कल तक के लिए टाल दिया गया है।
वहीं उनके पंत को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है। बता दें कि ऋषभ आखिरी बार भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे, और इस सीरीज में टीम इंडिया को जीत दिलाने में पंत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)