Advertisment

ENG vs IND : ऋषभ पंत के शतक से तीसरे वनडे में जीता भारत, सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

भारत ने वनडे सीरीज के तीसरे व निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo Source: BCCI/Twitter)

(Photo Source: BCCI/Twitter)

भारत ने तीसरे व निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम किया। ऋषभ पंत ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 125 रनों की पारी खेली। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 71 रन बनाए। भारत ने 47 गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 259 रन बनाए।

Advertisment

ऋषष पंत ने जड़ा पहला वनडे शतक

सीरीज के निर्णायक मुकाबले में टारगेट का पीछा करने के दौरान भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 38 रन के स्कोर पर उसके टॉप-3 बल्लेबाज पवेलियन में लौट चुके थे। रोहित शर्मा (17) और शिखर धवन (1) के बाद विराट कोहली अच्छी शुरुआत के बावजूद 17 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव (16) भी कुछ खास नहीं कर सके।

हालांकि, इसके बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाल लिया। दोनों बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए पांचवें विकेट के लिए 133 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। गेंद के साथ कमाल करने वाले पांड्या ने 55 गेंदों में 71 रन बनाए। 36वें ओवर में उनके आउट होने के बाद ऋषभ पंत ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और अपना पहला वनडे शतक पूरा किया।

Advertisment

वह अंत तक नाबाद रहे और भारत को जीत दिलाकर लौटे। पंत ने 113 गेंदों में नाबाद 125 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 16 चौके और 2 छक्के जड़े। भारत ने 42.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया। पंत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया तो, वहीं हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया।

इंग्लैंड ने बनाए 259 रन

इससे पहले रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज ने अंग्रेज टीम को दोहरा झटका दिया। उन्होंने तीसरे गेंद पर बेयरस्टो को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। वहीं छठे गेंद पर जो रूट भी डक पर आउट हुए। हालांकि, इसके बाद जेसन रॉय और बेन स्टोक्स ने पारी को संभाला।

Advertisment

दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। जेसन (41) और स्टोक्स (27) के आउट होने के बाद जोस बटलर ने 60 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं मोईन अली ने 34 रन बनाए। आखिरी में लियम लिविंगस्टोन ने 27 और क्रेग ओवर्टन ने 32 रनों का योगदान दिया। भारत ने 45.5 ओवर में इंग्लैंड को 259 रनों पर समेट दिया। हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन किया और चार विकेट लिए।

Cricket News India General News Rohit Sharma Hardik Pandya England Rishabh Pant India tour of England 2022