Advertisment

एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत ने किया पहला ट्वीट, जानें क्या-क्या कहा?

30 दिसंबर को हुए भयंकर एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत ने पहली बार ट्वीट कर अपनी सेहत और सर्जरी के बारे में अपडेट दी है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rishabh Pant (Image Credit- Twitter)

Rishabh Pant (Image Credit- Twitter)

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने स्वास्थ्य को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। 30 दिसंबर को हुए भयंकर एक्सीडेंट के बाद पंत ने पहली बार ट्वीट कर अपनी सेहत और सर्जरी के बारे में अपडेट दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में दुआ करने वाले फैन्स समेत तमाम लोग जो उनसे जुड़े हैं, सभी का शुक्रिया अदा किया है।

Advertisment

ऋषभ पंत ने ट्वीट करते हुए लिखा,

मैं सपोर्ट और शुभकामनाओं के लिए विनम्र और आभारी हूं। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही है। रिकवरी कर रहा हूं और आगे की चुनौतियों के तैयार हूं। BCCI, जय शाह और अधिकारियों के अद्भुत सपोर्ट के लिए शुक्रिया।

उन्होंने ट्वीट में आगे फैन्स को जोड़ते हुए लिखा,

Advertisment

अपने दिल की गहराईयों से मैं अपने सभी फैन्स, टीम के साथियों, डॉक्टर्स और फिजियो को प्यार और प्रोत्साहन के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। आप सभी को मैदान में देखने के लिए उत्सुक हूं।

 

पंत का हुआ था भयंकर एक्सीडेंट

आपको बता दें कि ऋषभ पंत बीते साल 30 दिसंबर को एक भयंकर रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। जब पंत दिल्ली से अपने घर की ओर जा रहे थे तो उत्तराखंड के रुड़की में उनका कार एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में उनके कार में आग लग गई थी और वह जलकर खाक हो गई।

Advertisment

हादसे में पंत गंभीर रूप से घायल हुए थे और उनके सिर व पैर में चोट लगी थी। प्रारंभ में उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ दिन इलाज होने के बाद भारतीय बोर्ड ने पंत को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्ट करवाया। यहां पर उनकी लिंगामेंट सर्जरी हुई।

बता दें कि एक्सीडेंट जब हुआ था तो पंत कार में अकेले थे और आग लगने के दौरान वह विंडो स्क्रीन को तोड़कर बाहर निकले थे। अभी वह लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे, क्योंकि

 

Cricket News India General News Rishabh Pant