29 मई को अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को 5 विकटों से हराकर पांचवी बार खिताब अपने नाम किया था। फाइनल मुकाबला जीतने के साथ चेन्नई ने सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने के मामले में मुंबई की बराबरी कर ली हैं।
आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था। इस बीच रविवार को महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में गायकवाड़ को बतौर कप्तान पुणे की ओर से खेलने की खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। फैंस आईपीएल से सीधे एमपीएल में खेलने की बात को लेकर गायकवाड़ की शादी से जोड़ कर देख रहे हैं।
महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में पुणे से बतौर कप्तान खेलते नजर आएंगे वायकवाड़
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित करवाए जाने वाले महाराष्ट्र प्रीमियर लीग की नीलामी हाल ही में पूरी हुई है। रुतुराज गायकवाड़ को पुणे फ्रेंचाइजी ने बतौर कप्तान टीम में शामिल किया है। यह खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
फैंस 3 जून को उत्कर्षा पवार से शादी रचाने के बाद गायकवाड़ को इस बात के लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं। गौरतलब हैं कि ऋतुराज गायकवाड़ की पत्नी उत्कर्षा भी पेशे से क्रिकेटर है और महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती है। फैंस ऋतुराज गायकवाड़ को शादी के बाद आईपीएल से सीधे महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में खेलने को लेकर मजाक उड़ाते दिख रहे हैं। ।
WTC फाइनल में गायकवाड़ की जगह यशस्वी भारतीय टीम में शामिल
7 जून से इंग्लैंड के ओवल क्रिकेट मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चेन्नई के सलामी बल्लेबाज को बतौर स्टैंडबाय ओपनर भारतीय टीम में शामिल किया गया था। लेकिन शादी के कारण गायकवाड़ भारतीय टीम से नहीं जुड़ सके। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने मुंबई के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भारतीय टीम में शामिल किया है।
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन
Gill At WTC , Rutu At MPL .
— rishiism (@rishiism_) June 4, 2023
Greatest ever league after IPL 🐐
+ Ezy win for sambhajinagar— Aryan 45 🇮🇳 (@Iconic_Rohit) June 4, 2023
Chhatrapati Sambhajinagar is the greatest franchise of all time.
We will own Pune and Kolhapur.
— #ForeverVirat (@HailKingKohli) June 4, 2023
One is playing wtc final
Another Playing maharastra league
We keep our levels high— VISH 🫰(inactive till 2 months) (@ViratTilldeath) June 4, 2023
MPL is better than PSL 👍
— SudarshaN 🇮🇳 (@ImSudarshan67) June 4, 2023
Rajwardhan Hangargekar is better than Tuku, Gandya, KJa, and Tripathi.
— #ForeverVirat (@HailKingKohli) June 4, 2023
gill playing wtc final, and people compare him with this guy😭😂😂😂😂
— k (@wrecbk) June 4, 2023
Stop reporting on small players mufa, tweet about Jaiswal, Gill, Ka bharat
— B` (@Bishh04) June 4, 2023
Maharashtra Premier League or WEST Maharashtra Premier League!?🥲🥲
— Shubham Joshi (@Shubh_Indian) June 5, 2023
That's the difference between him & gill
— Hitesh Rathod (@HiteshR40850533) June 4, 2023