इंडियन टी-20 लीग 2022 में मंगलवार को राजस्थान और गुजरात के बीच हुए पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला गया। मैच में पहली पारी के दौरान रविचंद्रन अश्विन और रियान पराग के बीच जोरदार नोकझोंक देखने को मिली। दरअसल 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर अश्विन स्ट्राइक पर थे और पराग नॉन-स्ट्राइकर छोर पर थे। यश दयाल ने गेंद ऑफ साइड की ओर वाइड फेंकी।
यश दयाल के हाथ से गेंद छूटते ही रियान पराग अश्विन के छोर पर पहुंच गए, लेकिन अश्विन ने उन्हें रन लेते हुए नहीं देखा और रन लेने का कोई प्रयास नहीं दिखाया। अश्विन क्रीज पर डटे रहे, जिसका परिणाम हुआ कि पराग रन आउट हो गए। आउट होने के बाद पराग का गुस्सा देखने लायक था। वह अश्विन पर भड़क उठे। इस वाकये को देखने के बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर रियान पराग को जमकर ट्रोल किया। वहीं फैन्स ने अश्विन को भी सिंगल न लेने के लिए खरी खोटी सुनाई।
पराग के रन आउट होने का वीडियो यहां देखिए-
— ChaiBiscuit (@Biscuit8Chai) May 24, 2022
बहरहाल राजस्थान पहली पारी के अंत में 188 रनों का शानदार स्कोर बनाने में कामयाब रहा। संजू सैमसन ने 26 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली। वहीं जोस बटलर ने 56 गेंदों में 89 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल थे। बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद राजस्थान की टीम उसका बचाव नहीं कर सकी।
गुजरात ने 19.3 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। मैथ्यू वेड और शुभमन गिल ने 72 रन की साझेदारी की। हालांकि ये दोनों पारी के पहले हाफ में ही आउट हो गए। इसके बाद हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर ने मोर्चा संभाला और दोनों ने 106 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।
राजस्थान ने गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। उनका कोई भी गेंदबाज प्रभावशाली नहीं था। हार के बावजूद राजस्थान के लिए फाइनल में पहुंचने का मौका है। उन्हें शुक्रवार को खेले जाने वाले क्वालीफायर-2 मैच में एक और मौका मिलेगा।