युवा ऑलराउंडर रियान पराग को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया है, लेकिन उन्होंने इस बात का गुस्सा रणजी मैच में निकाला है। राजस्थान के इस बल्लेबाज ने ग्रुप बी के असम और हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मुकाबले में सनसनीखेज बल्लेबाजी की है।
असम की ओर से खेलते हुए इस युवा बल्लेबाज ने 28 गेंदों में 78 रन ठोक डाले। इस दौरान अपनी पारी में रियाग पराग ने 8 चौके और 6 छक्के लगाए। उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद वह फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर फैन्स दो हिस्सों में बंट गए हैं।
कुछ फैन्स ने युवा खिलाड़ी की तारीफ की है तो वहीं कुछ फैन्स ने इंडियन टी-20 लीग में उनकी स्लो पारियों के लिए तंस कसा है। एक फैन ने कहा, "यह वो ही है ना जो 30 मारता था 32 में"। इसके अलावा अन्य प्रशसंकों ने भी प्रतिक्रियाएं दीं।
यहां देखें फैन्स की प्रतिक्रियाएं-
What a Innings by @ParagRiyan
— MUKUT SARMA (@MukutSarmah) December 28, 2022
78 Runs in just 28 balls (Strike Rate 278.57)
8*4
6*6#riyanparag#BCCISelectionCommittee #BCCI #Assam #bccidomestic@ParagRiyan pic.twitter.com/lByxjXYmuq
Manish scoring 200 .. Riyan scoring 50 in 19 .. looks like standard of Ranji is too low 👎 https://t.co/mcy88yEZgR pic.twitter.com/Yt8g9PsWSt
— PBSena2.o (@Crraaazzzyyyy) December 28, 2022
Guys is playing T10 in Tests. Time to see if he can replicate his form in IPL nd then in Internationals
— MOHD FUZAIL AHMAD (@mohdfuzailahmad) December 28, 2022
bowling hi bekar ho rhi hogi 🤪😂😂
— Ishaan (@Ishaan_s8) December 28, 2022
He belongs to street cricket 🤣 not at international level
— GaltiSeMistakeHogaya (@AndBhala) December 28, 2022
Let him perform at IPL level atleast first
— fsdss fss (@FsdssFss) December 28, 2022
32 ball kab pahuncha ye?
— Aapka Apna (@Himansh22355331) December 28, 2022
असम ने बनाई महत्वपूर्ण बढ़त
रियान पराग के प्रथम श्रेणी क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 19 मैचों की 32 पारियों में 36.06 की औसत से 1154 रन बनाए हैं। रियान के नाम पर एक शतक और नौ अर्धशतक के नाम है।
बहरहाल असम ने अपनी दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 70 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 246 रन बना लिए हैं। इस तरह असम ने 243 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। इससे पहले असम की टीम पहली पारी में 205 रन पर ऑलआउट हो गई। स्वरूपम पुरकायस्थ ने 83 रनों की पारी खेली।
इसके जवाब में पहली पारी में हैदराबाद ने कुल 208 रन बनाकर 3 रन की मामूली बढ़त हासिल की। हैदराबाद के रोहित रायुडू और भगत वर्मा ने क्रमश: 60 और 46 रनों की पारी खेलकर मेजबान टीम को 208 रन के कुल स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।