रियान पराग ने टीम इंडिया में नहीं चुने जाने का निकाला गुस्सा, अब रणजी मैच में ठोक डाले 28 गेंदों में 78 रन

असम की ओर से खेलते हुए रियान पराग ने 28 गेंदों में 78 रन ठोक डाले। इस दौरान अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Riyan Parag. (Photo Source: IPL/BCCI)

Riyan Parag. (Photo Source: IPL/BCCI)

युवा ऑलराउंडर रियान पराग को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया है, लेकिन उन्होंने इस बात का गुस्सा रणजी मैच में निकाला है। राजस्थान के इस बल्लेबाज ने ग्रुप बी के असम और हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मुकाबले में सनसनीखेज बल्लेबाजी की है।

Advertisment

असम की ओर से खेलते हुए इस युवा बल्लेबाज ने 28 गेंदों में 78 रन ठोक डाले। इस दौरान अपनी पारी में रियाग पराग ने 8 चौके और 6 छक्के लगाए। उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद वह फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर फैन्स दो हिस्सों में बंट गए हैं।

कुछ फैन्स ने युवा खिलाड़ी की तारीफ की है तो वहीं कुछ फैन्स ने इंडियन टी-20 लीग में उनकी स्लो पारियों के लिए तंस कसा है। एक फैन ने कहा, "यह वो ही है ना जो 30 मारता था 32 में"। इसके अलावा अन्य प्रशसंकों ने भी प्रतिक्रियाएं दीं।

यहां देखें फैन्स की प्रतिक्रियाएं-

असम ने बनाई महत्वपूर्ण बढ़त

रियान पराग के प्रथम श्रेणी क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 19 मैचों की 32 पारियों में 36.06 की औसत से 1154 रन बनाए हैं। रियान के नाम पर एक शतक और नौ अर्धशतक के नाम है।

बहरहाल असम ने अपनी दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 70 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 246 रन बना लिए हैं। इस तरह असम ने 243 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। इससे पहले असम की टीम पहली पारी में 205 रन पर ऑलआउट हो गई। स्वरूपम पुरकायस्थ ने 83 रनों की पारी खेली।

इसके जवाब में पहली पारी में हैदराबाद ने कुल 208 रन बनाकर 3 रन की मामूली बढ़त हासिल की। हैदराबाद के रोहित रायुडू और भगत वर्मा ने क्रमश: 60 और 46 रनों की पारी खेलकर मेजबान टीम को 208 रन के कुल स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

Advertisment
General News India Cricket News Riyan Parag Rajasthan India Domestic Cricket