मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाजों ने भारतीय कप्तान यश धुल के फैसले को गलत साबित कर दिया और शतकीय साझेदारी की।
सईम अयूब और फरहान की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़ते हुए टीम इंडिया को मुकाबले से बाहर कर दिया था। लेकिन इसके बाद पाकिस्तान ने बैक टू बैक विकेट गंवाए।
अयूब और फरहान की जोड़ी को मानव ने तोड़ा। उन्होंने अयूब को ध्रुव जुरेल के हाथों लपकवाया। सईम अयूब ने 51 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 59 रन बनाए। इसके बाद फरहान भी 65 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए।
पराग ने बदला मैच का रुख
रियान पराग 28वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और आते ही उन्होंने दो गेंदों में दो विकेट चटकाए। पराग ने पहली गेंद पर ओमैर यूसुफ (35) को कॉट एंड बोल्ड किया। इसके बाद दूसरी गेंद पर कासिम अकरम को हर्षित राणा के हाथों लपकवाया। लगातार दो विकेट लेकर उन्होंने मैच का रुख पलट दिया।
देखते ही देखते रियान पराग अपने इस प्रदर्शन के कारण सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। आईपीएल 2023 में खराब प्रदर्शन के कारण ट्रोलर्स के निशाने पर रहने वाले पराग इमर्जिंग एशिया कप फाइनल में स्टार बन गए। फैन्स ने उनके प्रदर्शन पर जमकर प्रतिक्रियाएं दीं।
यहां देखिए फैन्स के रिएक्शन
This is AI, impossible, mei nhi maanta
— Sourav (@ShowraavDusra) July 23, 2023
IPL viewers not believing
— Shy Baba™ 🇮🇳 (@Dhruv_Axom) July 23, 2023
Riyan bowling kar rha hai to Yuvraj ko kyu bowling de tha Yash Dhull 🤷🏼♂️
— DRP 🇮🇳 (@its_DRP) July 23, 2023
He is Steve Smith in reverse, Batsmen to Bowler
— yash (@yash_agr20) July 23, 2023
Parag indicating it's not out and 3rd umpire give out 😂😂 hope Harman sees this shit.
— vicky (@vicky4503) July 23, 2023
Hahahahaha hazar match ke baad achank se 2 wicket le loya to "star in making" chut!a he kya re tu 😂😂😂😂
— Rahul (@kyachahiyetujhe) July 23, 2023
Back to back wickets for Riyan Parag 😍 pic.twitter.com/HtFff2vTQ7
— Dennis 🕸️ (@Denny_K16) July 23, 2023
Riyan Parag is saving Team India like Abhishek Bachchan saved his family house in Om Jai Jagdish.
— Abhishek Ojha (@vicharabhio) July 23, 2023
😁 pic.twitter.com/DGbdDRDtwk
Riyan Parag took two wickets in two balls#INDvPAK pic.twitter.com/pDdXxfzdxn
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) July 23, 2023
Let's laugh at pakistan which gets out from a bowler like Riyan Parag 🤣😆😂
— Johns (@JohnyBravo183) July 23, 2023
मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने 30 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 190 रन बना लिए हैं और क्रीज पर तैयब ताहिर 17 व मुसाबिर खान दो रन बनाकर खेल रहे हैं। फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि पाकिस्तान के पास बड़ा स्कोर खड़ा करने की क्षमता है। वहीं भारतीय बल्लेबाज भी लय में नजर आ रहे हैं।