19 मई को आईपीएल 2023 का 66वां मुकाबला धर्मशाला के मैदान पर पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। राजस्थान ने इस मुकाबले में जीतकर, दो अहम पॉइंट्स हासिल करके अपनी प्लेऑफ की आखिरी उम्मीदों को जिंदा रखा है।
वहीं इस हार के साथ पंजाब भी प्लेऑफ की रेस से आधिकारिक रूप से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है। इस हार के बाद पंजाब को आखिरी सफर 14 मुकाबलों में 6 जीत के साथ 12 अंकों पर खत्म हुआ है। हालांकि, राजस्थान की इस शानदार जीत में खराब फॉर्म से जूझ रहे युवा बल्लेबाज रियान पराग की भी निर्णायक भूमिका रही है। मगर फिर भी फैंस सोशल मीडिया पर पराग को जमकर ट्रोल करते नजर आ रहे हैं।
दो लगातार सिक्स लगाकर भी रियान पराग हुए ट्रोल
आईपीएल का यह सीजन राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग के किए अच्छा नहीं गुजरा। सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बल्लेबाजी को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाले पराग का बल्ला इस पूरे सीजन खामोश रहा। इसके चलते राजस्थान ने शुरुआती कुछ मुकाबले में खराब प्रदर्शन के बाद पराग को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
हालांकि, पंजाब के खिलाफ सीजन के अपने आखिरी मुकाबले में राजस्थान ने एक बार फिर पराग पर भरोसा दिखते हुए टीम में शामिल किया। जिसके बाद पराग ने मैच के निर्णायक दौर में 12 गेंदों पर 20 रन बनाकर राजस्थान को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।
पराग की इस छोटी लेकिन अहम पारी के बाद टुकटुक अकेडमी नाम के एक सोशल मीडिया अकाउंट ने पराग को लेकर एक मजेदार ट्वीट करते हुए लिखा, 'रियान पराग को टुकटुक अकेडमी के नियम तोड़ने के लिए सजा दी जाती है। पराग तुम अकेडमी के सबसे भरोसेमंद मेंबर हो, तुम कैसे दो गेंदों पर लगातार तो सिक्स लगा सकते हो' और एक तस्वीर शेयर की जिसमें टीचर एक बच्चे को सजा दे रहा है।
तस्वीर में दीवार पर धोनी की तस्वीर नजर आ रही थी। देखते ही देखते यह इस तस्वीर वायरल हो गई। बता दें कि टुकटुक अकेडमी का सोशल मीडिया अकाउंट किसी क्रिकेट फैन द्वारा चलाया जाता है, जिसमें फैन लगातार स्लो खेलने वाले बल्लेबाजों पर कटाक्ष करते दिखते हैं।
यहां देखिए वायरल ट्वीट
He'll make sure not to repeat in future. Please don't punish him.
— Pichaa Paati (@Pichaa_paati) May 19, 2023
MSD has a SR of ~200 this season...why is his photo hanging there? 🥲
— Shantanu 🏏🎧 (@Shantanu630) May 19, 2023
That "Dhoni" frame on wall 😂
— Jackson Dass Antony (@AJacksonDass) May 19, 2023
After that two sixes he back to his original form.. sometimes it will happen . don't worry tuktuk academy
— hai (@viratsingh34) May 19, 2023
The photo frame at the academy 🤣🤣🤣🤣
— Avinash P (@cricket_shaukee) May 19, 2023
I was worried that he would make his dream come true after hitting two sixes! #PBKSvRR
— David Raj (@davids_raj) May 20, 2023
The MYTH THE LEGEND HE IS LORD RIYAN PARAG 😂🥵
— Girlsiyapa🌸 (@girlsiyapa69) May 19, 2023
He hit 2 sixes, but he also played many dot balls and ensured that Hetmeyer remains on non-striker end. Please spare him this time 🙏
— Jayant Isswani (@jayant_isswani) May 20, 2023
Kitna nalla hai be tu, time mil jata hai ye sab bakchodi krne ko???
— KING KOHLI (@KINGKOH79961623) May 19, 2023
Gaand todo saale ki aaj...
— Lav Kumar (@Biharsebaani) May 19, 2023
Bs agle saal k liye ab retain ho jayega🤣🤣🤣🤣
— Shray Budania (@BudaniaShray) May 19, 2023
Tuktuk academy, hamare lord ko punishment na di jaye, he is our hero😉
— mayank jindal (@i_am__mayank___) May 19, 2023
So damn creative I can’t 🤣🤣🤣
— Sravayeeta Paul (@PaulSrava) May 19, 2023
Bhai ab ye next season m bhi full match khelega🥲
— रोहित गुप्ता (@Guptarohit1397) May 20, 2023