Road Safety World Series 2 : जानिएं पूरा शेड्यूल, कब, कहां देखे समेत अन्य डिटेल

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का 2022 संस्करण 10 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Road Safety World Series 2 : जानिएं पूरा शेड्यूल, कब, कहां देखे समेत अन्य डिटेल

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का 2022 संस्करण 10 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी और सभी मैच भारत के चार अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले देशों के पूर्व क्रिकेटर एक बार फिर से मैदान में दिखाई देंगे।

Advertisment

पिछले दो सालों के दौरान कोविड-19 के कारण यह टूर्नामेंट आयोजित नहीं हो सका था। इसलिए फैन्स को इसके दूसरे संस्करण का बेसब्री से इंतजार है। खिताबी जंग के लिए भारत, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें भिड़ेंगी।

इस आर्टिकल में टूर्नामेंट के सभी टीमें, आयोजन स्थल, प्रसारण अन्य डिटेल्स की जानकारी दी जा रही है।

स्थान के डिटेल्स

भारत के चार शहर कानपुर, इंदौर, देहरादून और रायपुर टूर्नामेंट के सभी मैचों की मेजबानी करेंगे।

Advertisment

प्रसारण डिटेल्स

सभी मैचों का सीधा डिजिटल प्रसारण ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट ऐप पर होगा।

ये रही 8 टीमें

इंडिया लीजेंड्स-

सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पवार और राहुल शर्मा।

न्यूजीलैंड लीजेंड्स-

रॉस टेलर (कप्तान), जैकब ओरम, जेमी हाउ, जेसन स्पाइस, काइल मिल्स, स्कॉट स्टायरिस, शेन बॉन्ड, डीन ब्राउनली, ब्रूस मार्टिन, नील ब्रूम, आरोन रेडमंड, एंटोन डेवसिच, क्रेग मैकमिलन, गैरेथ हॉपकिंस और हैमिश बेनेट।

ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स-

शेन वॉटसन (कप्तान), एलेक्स डोलान, बेन डंक, ब्रैड हॉज, ब्रैड हैडिन, स्टुअर्ट क्लार्क, ब्रेट ली, ब्राइस मैकगेन, कैलम फर्ग्यूसन, कैमरून व्हाइट, जॉर्ज हॉरलिन, जेसन क्रेजा, जॉन हेस्टिंग्स, डर्क नैनेस, नाथन रियर्डन और चैड सेयर्स।

Advertisment

वेस्टइंडीज लीजेंड्स-

ब्रायन लारा (कप्तान), डेंजा ह्याट, देवेंद्र बिशू, ड्वेन स्मिथ, जेरोम टेलर, किर्क एडवर्ड्स, मार्लन इयान ब्लैक, नरसिंह देवनरायन, सुलेमान बेन, डैरेन पॉवेल, विलियम पर्किन्स, डेरियन बार्थली, डेव मोहम्मद और क्रिशमार सैंटोकी।

इंग्लैंड लीजेंड्स-

इयान बेल (कप्तान), निक कॉम्पटन, फिल मस्टर्ड, क्रिस ट्रेमलेट, डैरेन मैडी, डैरेन स्टीवंस, जेम्स टिंडल, रिक्की क्लार्क, स्टीफन पैरी, टिम एम्ब्रोस, दिमित्री मैस्करेनहास, क्रिस स्कोफिल्ड, जेड डर्नबैक और मल लोय।

बांग्लादेश लीजेंड्स-

शहादत हुसैन (कप्तान), अब्दुर रज्जाक, आलमगीर कबीर, आफताब अहमद, आलोक कपाली, मामुन उर रशीद, नज़्मुस सादात, धीमान घोष, डोलार महमूद, खालिद मशूद, मोहम्मद शरीफ, मेहराब हुसैन, इलायस सनी, मोहम्मद नज़ीमुद्दीन, अबुल हसन, और तुषार इमरान।

श्रीलंका लीजेंड्स-

तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), कौशल्या वीररत्ने, महेला उदावटे, रुमेश सिल्वा, असेला गुणरत्ने, चमारा सिल्वा, इसुरु उडाना, चमारा कापुगेदरा, चमिंडा वास, चतुरंगा डी सिल्वा, सी जयसिंघे, धमिका प्रसाद, दिलरुवन परेरा, दिलशान मुनवीरा, जीवनाणे मेंडिस, नुवान कुलसेकरा, सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा और थिसारा परेरा।

दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स-

जोंटी रोड्स (कप्तान), अल्विरो पीटरसन, एंड्रयू पुटिक, एडी ली, गार्नेट क्रूगर, हेनरी डेविड्स, जैक्स रूडोल्फ, जोहान बोथा, जोहान वैन डेर वाथ, लांस क्लूजनर, एल नॉरिस जोन्स, मखाया एनटिनी, मोर्ने वैन विक, टी शबालाला, वर्नोन फिलेंडर, और जेंडर डी ब्रुइन।

यहां देखिए शेड्यूल-

10 सितंबर19:30: इंडिया लीजेंड्स बनाम दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स
मैच 1
11 सितंबर15:30: बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स
मैच 2
11 सितंबर19:30: श्रीलंका लीजेंड्स बनाम ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स
मैच 3
12 सितंबर19:30: न्यूजीलैंड लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स
मैच 4
13 सितंबर19:30: इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स
मैच 5
 14 सितंबर19:30: इंडिया लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स
मैच 6
15 सितंबर19:30: बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स
मैच 7
17 सितंबर15:30: इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स
मैच 8
17 सितंबर19:30: श्रीलंका लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स
मैच 9
18 सितंबर15:30: ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स
मैच 10
18 सितंबर19:30: इंडिया लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स
मैच 11
19 सितंबर19:30:इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स
मैच 12
21 सितंबर19:30: इंडिया लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स
मैच 13
22 सितंबर19:30: वेस्टइंडीज लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स
मैच 14
23 सितंबर19:30: ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्समैच 15
24 सितंबर19:30:इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्समैच 16
25 सितंबर15:30: श्रीलंका लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स
मैच 17
25 सितंबर19:30:ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्समैच 18
27 सितंबर15:30: श्रीलंका लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स
मैच 19
27 सितंबर19:30: इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स
मैच 20
28 सितंबर19:30: TBD vs TBDसेमीफाइनल 1
29 सितंबर19:30: TBD vs TBDसेमीफाइनल 2
1 अक्टूबर19:30: TBD vs TBDफाइनल

नोट - सभी मैचों का समय भारतीय समय के अनुसार है।

General News India Cricket News Australia England Bangladesh South Africa Sri Lanka West Indies New Zealand Road Safety World Series Sachin Tendulkar