रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 से फिर मैदान पर उतरेंगे संन्यास ले चुके दिग्गज

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे संस्करण का आयोजन भारत के चार शहरों में किया जाएगा, जो हैदराबाद, विशाखापट्नम, लखनऊ और इंदौर हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
India Legends. (Photo Source: Twitter)

India Legends. (Photo Source: Twitter)

जब भी कोई बड़ा खिलाड़ी क्रिकेट से संन्यास लेता है, तो फैंस को काफी मायूसी होती है। उन्हें इस बात की ज्यादा फ़िक्र होती है कि अब वो इतने बड़े खिलाड़ी को मैदान पर फिर से खेलते हुए नहीं देख पाएंगे। हालांकि, पिछले कुछ सालों में प्रशंसकों की भारी मांग को मद्देनजर रखते हुए दिग्गज खिलाड़ियों को मैदान पर फिर से लाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। इसी में एक टूर्नामेंट रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज पिछले साल भारत में शुरू हुआ, जिससे विभिन्न देशों के संन्यास ले चुके खिलाड़ी फिर से मैदान पर उतरे।

Advertisment

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में कई पुराने दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर अपने खेल से फैंस का मनोरंजन करते हुए दिखे। सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, हर्शेल गिब्स, जोंटी रोड्स, ब्रायन लारा आदि कुछ सुपरस्टार्स को दर्शकों ने मैदान पर खूब समर्थन दिया। इन बड़े खिलाड़ियों को देखने के लिए स्टेडियम में दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा और यह टूर्नामेंट हिट साबित हुआ। अब 2022 में इसके दूसरे संस्करण के आयोजन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के आयोजन स्थलों पर लगी मुहर

पिछले संस्करण पर कोरोना महामारी का असर पड़ा था जिसके कारण 2020 में इसके कुछ मैच मुंबई में खेले गए और 2021 में शेष मुकाबलों को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया। वहीं, 2022 में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज को चार शहरों में कराया जाएगा, जिसमें हैदराबाद, विशाखापट्नम, लखनऊ और इंदौर शामिल हैं।

खबरों के मुताबिक, इस बार टूर्नामेंट को फरवरी के आखिरी सप्ताह से मार्च के आखिर तक करवाय जा सकता है। एक सूत्र ने कहा, "इन शहरों में आयोजक और स्थानीय प्रशासन भी देश में कोविड मामलों पर कड़ी नजर रख रहे हैं ताकि यह तय किया जा सके कि आयोजन के दौरान स्टेडियम में प्रशंसकों को अनुमति दी जा सकती है या नहीं। उस समय की मौजूदा स्थिति के आधार पर इस पर अंतिम फैसला बाद में किया जाएगा।"

Advertisment

अब बात करते हैं इस सुपरहिट टूर्नामेंट के पहले एडिशन की जिसमें भारत, श्रीलंका, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की छह टीमों ने हिस्सा लिया था। टी-20 फॉर्मेट में खेले गए मुकाबलों का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा से जुड़ी जागरूकता फैलाना था। वहीं, सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व वाली इंडिया लीजेंड्स ने फाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स को 14 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था।

Cricket News India Sachin Tendulkar