इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण की शुरुआत 26 मार्च से होने वाली है। सीजन के पहले मैच में गत चैंपियन चेन्नई का सामना पिछले साल के उपविजेता कोलकाता के साथ होगा। वहीं हाल ही में 27 फरवरी को पाकिस्तान सुपर लीग का समापन हुआ, जिसमें लाहौर कलंदर्स ने अपना पहला खिताब जीता। अब इंडियन टी-20 लीग शुरू होने जा रहा है, जिससे पहले पाकिस्तान के एक पत्रकार ने इस टी-20 लीग को लेकर ट्वीट किया।
अपने इस ट्वीट में पाकिस्तानी पत्रकार ने कहा कि इंडियन टी-20 लीग और पाकिस्तान सुपर लीग के बीच कोई तुलना नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएसएल की शुरुआत 2016 में हुई, जबकि इंडियन टी-20 लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि पीएसएल ने दुनियाभर में अन्य बोर्डों की लीग की अपेक्षा अधिक लोकप्रियता हासिल की है। वहीं जब इंडियन टी-20 लीग शुरू हुआ तो उस समय बाजार में कोई प्रतिस्पर्धी नहीं था।
रॉबिन उथप्पा ने पाकिस्तानी पत्रकार को दिया मुंहतोड़ जवाब
इस बीच सीनियर भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने सिर्फ चार शब्दों में पाकिस्तानी पत्रकार को मुंहतोड़ जवाब दिया। उथप्पा ने ट्विटर पर लिखा, इंडियन टी-20 लीग ने बनाया बाजार !!' बता दें कि इंडियन टी-20 लीग के आगामी संस्करण में रॉबिन उथप्पा चेन्नई की ओर से खेलेंगे। उन्हें फ्रेंचाइजी ने मेगा नीलामी में 2 करोड़ रुपये में खरीदा।
IPL created the market!!
— Robin Aiyuda Uthappa (@robbieuthappa) March 19, 2022
इस दायें हाथ के बल्लेबाज ने इंडियन टी-20 लीग के 2021 संस्करण में चेन्नई को चौथा खिताब जीतने में अहम रोल निभाया था। उथप्पा ने 193 इंडियन टी-20 लीग मैचों में 27.94 की औसत व 130 के स्ट्राइक रेल से 4722 रन बनाए हैं। उनके नाम 25 अर्धशतक है। चेन्नई द्वारा चुने जाने से पहले उथप्पा कोलकाता फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे।
वहीं पिछले दिनों रमीज राजा ने पाकिस्तान सुपर लीग में बदलाव को लेकर बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा की पीसीबी अगले साल से पीएसएल में नीलामी मॉडल लाना चाहते हैं। हालांकि, इससे पहले वह फ्रेंचाइजी से बातचीत करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि पीएसएल में नीलामी मॉडल आने के बाद देखते हैं कौन इंडियन टी-20 लीग खेलने जाता है। इस पर आकाश चोपड़ा ने रमीज राजा को जवाब दिया।