टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले इस भारतीय क्रिकेटर ने खेल के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कर्नाटक के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Robin Uthappa. (Photo Source: IPL/BCCI)

Robin Uthappa. (Photo Source: IPL/BCCI)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कर्नाटक के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है। उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी। बता दें कि रॉबिन उथप्पा 2007 टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं।

Advertisment

उथप्पा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'अपने देश और अपने राज्य कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है। हालांकि सभी अच्छी चीजों का अंत होता है। और भारी हृदय के साथ मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। आप सभी का धन्यवाद।'

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 46 वनडे और 13 टी-20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने क्रमश: 934 रन और 249 रन बनाए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके सबसे महत्वपूर्ण पारियों में से एक 2007 टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में खेली गई 50 रनों की पारी है।

वह मुकाबला टाई होने के बाद भारत ने बॉल आउट के जरिए पाकिस्तान को हराया था। जिसमें उथप्पा द्वारा स्टंप हिट करने के बाद टोपी उतारकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करने वाला दृश्य आज भी भारतीय फैन्स की यादों में ताजा है।

2006 में किया था इंटरनेशनल डेब्यू

रॉबिन उथप्पा ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू मैच 9 अप्रैल 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। जबकि उथप्पा ने टी-20 डेब्यू 13 सितंबर 2007 को स्कॉटलैंड के खिलाफ किया था। हालांकि उनका करियर बहुत ज्यादा लंबा नहीं चला। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 19 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था।

दो बार जीत चुके इंडियन टी-20 लीग ट्रॉफी

Advertisment

रॉबिन उथप्पा ने इंडियन टी-20 लीग में भी हिस्सा लिया। वह लीग के इतिहास में 9वें सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके नाम 205 मैचों में 4952 रन है, जिसमें 27 अर्धशतक शामिल है। वह 2021 में इंडियन टी-20 लीग का खिताब जीतने वाली चेन्नई टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा वह कोलकाता टीम का भी हिस्सा थे, जिसने गौतम गंभीर की कप्तानी में 2014 का खिताब जीता था।

Cricket News India General News