in

रवींद्र जडेजा को पहले रिटेंशन के रूप में चुनने के पीछे क्या एमएस धोनी का हाथ है ?

चेन्नई ने रवींद्र जडेजा को 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया।

MS Dhoni
MS Dhoni (Photo Credit BCCI/IPL)

इंडियन टी-20 लीग 2022 मेगा ऑक्शन से पहले मंगलवार को चेन्नई ने जिन चार खिलाड़ियों को रिटेन किया, उनमें रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, रितुराज गायकवाड़ और मोईन अली शामिल हैं। हालांकि रवींद्र जडेजा को एमएस धोनी से पहले रिटेन किया गया।

चेन्नई ने रवींद्र जडेजा को पहले रिटेन खिलाड़ी के रूप में पसंद किया और ऑलराउंडर को 16 करोड़ रुपये में बरकरार रखा गया। वहीं महेंद्र सिंह धोनी को दूसरे रिटेन खिलाड़ी के तौर पर 12 करोड़ रुपये में बरकरार रखा गया।

यह फैसला धोनी ने खुद किया होगा

इस पर रॉबिन उथप्पा को लगता है कि जडेजा को पहले रिटेन का फैसला खुद महेंद सिंह धोनी द्वारा किया गया होगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में चेन्नई टीम के कप्तान के रूप में जडेजा धोनी की जगह ले सकते हैं।

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में रॉबिन उथप्पा ने कहा कि मुझे यकीन है कि एमएस धोनी खुद ऐसा कर रहे हैं। वह जानते हैं कि जडेजा का यूनिट के लिए क्या महत्व है। मैं जहां तक समझता हूं, जडेजा ऐसे व्यक्ति हो सकते हैं, जो भविष्य में एमएस धोनी के रिटायर होने पर भी टीम का नेतृत्व कर सके। उन्होंने जडेजा को वह हक दिया जिसके वह हकदार थे।

जडेजा हो सकते हैं चेन्नई के अगले कप्तान

पार्थिव पटेल ने उथप्पा के टिप्पणी पर सहमति जताई। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि जडेजा चेन्नई के अगले कप्तान होंगे। पार्थिव पटेल ने यह भी कहा कि जडेजा एक शानदार खिलाड़ी हैं। इस बात पर जोर देते हुए उन्होंने कहा यदि एमएस धोनी हटते हैं तो जडेजा मेन इन येलो के अगले कप्तान के रूप में पदभार संभालेंगे।

पटेल ने कहा कि वे अगले कप्तान के लिए निवेश कर रहे हैं। जडेजा एक शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, हमने उन्हें वनडे क्रिकेट में भी छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देखा है। इसलिए मैं उसे यह जिम्मेदारी लेते देखना चाहता हूं। इसलिए मुझे लगता है कि एमएस धोनी के नहीं खेलने का फैसला करने के बाद रवींद्र जडेजा कप्तान के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

यहां देखिये 8 टीमों द्वारा रिटेन किये गये खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

Sourav Ganguly

भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दी अपडेट