Advertisment

रवींद्र जडेजा को पहले रिटेंशन के रूप में चुनने के पीछे क्या एमएस धोनी का हाथ है ?

चेन्नई ने रवींद्र जडेजा को पहले रिटेन खिलाड़ी के रूप में पसंद किया और ऑलराउंडर को 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया।

author-image
Justin Joseph
Dec 01, 2021 08:07 IST
New Update
MS Dhoni

MS Dhoni (Photo Credit BCCI/IPL)

इंडियन टी-20 लीग 2022 मेगा ऑक्शन से पहले मंगलवार को चेन्नई ने जिन चार खिलाड़ियों को रिटेन किया, उनमें रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, रितुराज गायकवाड़ और मोईन अली शामिल हैं। हालांकि रवींद्र जडेजा को एमएस धोनी से पहले रिटेन किया गया।

Advertisment

चेन्नई ने रवींद्र जडेजा को पहले रिटेन खिलाड़ी के रूप में पसंद किया और ऑलराउंडर को 16 करोड़ रुपये में बरकरार रखा गया। वहीं महेंद्र सिंह धोनी को दूसरे रिटेन खिलाड़ी के तौर पर 12 करोड़ रुपये में बरकरार रखा गया।

यह फैसला धोनी ने खुद किया होगा

इस पर रॉबिन उथप्पा को लगता है कि जडेजा को पहले रिटेन का फैसला खुद महेंद सिंह धोनी द्वारा किया गया होगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में चेन्नई टीम के कप्तान के रूप में जडेजा धोनी की जगह ले सकते हैं।

Advertisment

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में रॉबिन उथप्पा ने कहा कि मुझे यकीन है कि एमएस धोनी खुद ऐसा कर रहे हैं। वह जानते हैं कि जडेजा का यूनिट के लिए क्या महत्व है। मैं जहां तक समझता हूं, जडेजा ऐसे व्यक्ति हो सकते हैं, जो भविष्य में एमएस धोनी के रिटायर होने पर भी टीम का नेतृत्व कर सके। उन्होंने जडेजा को वह हक दिया जिसके वह हकदार थे।

जडेजा हो सकते हैं चेन्नई के अगले कप्तान

पार्थिव पटेल ने उथप्पा के टिप्पणी पर सहमति जताई। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि जडेजा चेन्नई के अगले कप्तान होंगे। पार्थिव पटेल ने यह भी कहा कि जडेजा एक शानदार खिलाड़ी हैं। इस बात पर जोर देते हुए उन्होंने कहा यदि एमएस धोनी हटते हैं तो जडेजा मेन इन येलो के अगले कप्तान के रूप में पदभार संभालेंगे।

पटेल ने कहा कि वे अगले कप्तान के लिए निवेश कर रहे हैं। जडेजा एक शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, हमने उन्हें वनडे क्रिकेट में भी छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देखा है। इसलिए मैं उसे यह जिम्मेदारी लेते देखना चाहता हूं। इसलिए मुझे लगता है कि एमएस धोनी के नहीं खेलने का फैसला करने के बाद रवींद्र जडेजा कप्तान के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

#Cricket News #General News #Ravindra Jadeja #Chennai