एशिया कप से पहले बड़ी खबर, 2008 मुंबई आंतकवादी हमले के बाद पहली बार पाकिस्तान जाएंगे दो भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मेंबर

30 अगस्त से एशिया कप 2023 शुरू होने वाला है। यह टूर्नामेंट इस बार वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Jay Shah, Roger Binny, and Rajiv Shukla (Image Source: Twitter)

Jay Shah, Roger Binny, and Rajiv Shukla (Image Source: Twitter)

एशिया कप का 2023 संस्करण 30 अगस्त से शुरू होने वाला है। यह टूर्नामेंट इस बार वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। जिसमें चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे, जबकि बाकी मुकाबले श्रीलंका में होंगे। भारतीय टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी। वह टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।

Advertisment

इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाईब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा था, जिसे एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने  स्वीकार किया और अब यह टूर्नामेंट होने जा रहा है। इस बीच पहले खबरें थीं कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह को पीसीबी ने एशिया कप के लिए आमंत्रित किया है, लेकिन अब खबरें सामने आई हैं कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान का दौरा करेंगे।

पीटीआई के हवाले से एक सूत्र ने कहा कि, 'रोजर बिन्नी, राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह 2 सितंबर को कैंडी में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए श्रीलंका में होंगे। तीनों 3 सितंबर को भारत वापस लौट आएंगे। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष वाघा सीमा से लाहौर जाएंगे।'

रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि बिन्नी और शुक्ला दोनों को 4 सितंबर को ऑफिशियन डिनर के लिए आमंत्रित किया गया है। पीसीबी इस डिनर का आयोजन लाहौर के गवर्नर हाउस में करेगा। वे 5 सितंबर को अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका मैच और 6 सितंबर को पाकिस्तान का पहला 'सुपर 4' मुकाबला भी देख सकते हैं। ये दोनों मैच पाकिस्तान के लाहौर में होने वाले हैं।

Advertisment

जैसा कि रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है, अगर वे पाकिस्तान का दौरा करते हैं तो यह 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के बाद पहली बार होगा, जब भारतीय क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधि पड़ोसी देश का दौरा करेंगे।

General News India Cricket News Pakistan Babar Azam BCCI Rohit Sharma Asia Cup 2023