भारतीय क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने एशिया कप 2023 के लिए भारत के पाकिस्तान दौरे को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने के लिए सरकार की मंजूरी आवश्यक है। भारतीय बोर्ड सरकार के फैसले के मुताबिक ही आगे की योजना बनाएगी।
रोजर बिन्नी ने कहा कि, 'यह हमारा फैसला नहीं होगा। हम यह नहीं कह सकते कि हमारी टीम को कहां जाना है। अगर हम देश से बाहर जाते हैं या अन्य टीमें यहां आती हैं तो हमें सरकार से मंजूरी लेनी होगी। हम यह फैसला खुद नहीं ले सकते हैं, हमें सरकार पर भरोसा करना होगा।'
जय शाह ने दिया था बयान
आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसे न्यूट्रल वेन्यू में कराया जाना चाहिए। शाह के इस बयान पर पीसीबी ने कड़ी आपत्ति जताई और प्रतिक्रिया दी।
पीसीबी ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी करते हुए कहा कि, 'एसीसी बोर्ड के सदस्य जय शाह के ऐसे बयानों से एशियन और इंटरनेशनल क्रिकेट समुदाय पर प्रभाव पड़ेगा। इसके अलावा अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान का भारत दौरा भी प्रभावित हो सकता है।'
पीसीबी के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी साफ कर दिया है कि एशिया कप 2023 के लिए भारत के पाकिस्तान दौरे पर गृह मंत्रालय फैसला करेगा।
दोनों देशों के बीच खराब राजनीतिक और राजनयिक संबंध के कारण भारत और पाकिस्तान ने एक दशक से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली हैं। दोनों टीमें केवल इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स और एशिया कप में एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं। हाल में एशिया कप 2022 में दोनों टीमें भिड़ी थीं। अब एक बार फिर से दोनों 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में आमने-सामने होंगे।भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा।