Advertisment

रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेल भारत को दिलाई बड़ी जीत, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में की बराबरी

इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला 25 सितंबर को खेला जाना है।  

author-image
Manoj Kumar
New Update
रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेल भारत को दिलाई बड़ी जीत, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में की बराबरी

Rohit Sharma & DINESH KARTHIK (Photo Source: Twitter)

तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने-सामने आई। मोहाली में खेले गए पहले मैच में मेहमान टीम ने भारत को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी थी और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। ऐसे में टीम इंडिया के लिए सीरीज में बने रहने के लिए यह जीत बेहद ही जरूरी थी।

Advertisment

मैच की बात करें तो बारिश और गीले आउटफील्ड के कारण मैच को शुरू करने में काफी देरी हुई। इसके बाद अंपायर ने फैसला लिया की मैच को 20 ओवर से घटाकर सिर्फ 8 ओवर का किया जाएगा। फिर टॉस हुआ और भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 7.2 ओवर में ही मैच अपने नाम करके सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।

मैथ्यू वेड और एरोन फिंच ने खेली बेहतरीन पारी

पारी की शुरुआत कप्तान एरोन फिंच और कैमरून ग्रीन ने की। लेकिन टीम ने कैमरून ग्रीन को दूसरे ओवर में ही खो दिया। ग्रीन कोहली के द्वारा रन आउट हुए और सिर्फ 5 रन बनाकर वापस लौट गए। इसके बाद अक्षर पटेल पहाड़ बनकर ऑस्ट्रेलिया पर टूटे और 2 ओवर के स्पैल में मैक्सवेल और टीम डेविड को अपना शिकार बनाया। मैक्सवेल और डेविड क्रमशः 0 और 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मैथ्यू वेड और फिंच ने पारी को आगे बढ़ाया। फिंच बुमराह की गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए। स्मिथ ने भी सिर्फ 8 रन बनाए। 8 ओवर के अंत में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 90 रन बनाए जिसमें मैथ्यू वेड ने 20 गेंदों में 43 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी की और 2 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।

Advertisment

रोहित शर्मा की कप्तानी पारी ने भारत को दिलाई महत्वपूर्ण जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई। पहले ओवर में ही 3 छक्के लगे जिसमें रोहित ने 2 और केएल राहुल ने 1 छक्का मारा। हालांकि राहुल ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रह पाए और 10 रन बनाकर एडम जैम्पा की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद एडम जैम्पा ने विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को अपना शिकार बनाया। कोहली ने 11 रन बनाए और सूर्यकुमार बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

एक ओर जहां विकेट गिर रहे थे वहीं  दूसरी ओर रोहित ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे। इसके बाद पांड्या भी 9 रन पर आउट हो गए। हालांकि रोहित शर्मा की पारी की वजह से टीम को आखिरी ओवर में बस 9 रन चाहिए थे। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने 2 गेंदों में छक्के और चौके की मदद से फिनिशर की तरह मैच खत्म किया। रोहित शर्मा ने 20 गेंदों में 46 रनों की नाबद पारी खेली और भारत को बड़ी जीत दिलाई। रोहित को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया।

Advertisment

इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला 25 सितंबर को खेला जाना है।

Australia Cricket News India General News Aaron Finch Rohit Sharma Axar Patel Dinesh Karthik India vs Australia 2023 IND vs AUS Matthew Wade Mathew Wade