Advertisment

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में रोहित-जायसवाल की सलामी जोड़ी ने रचा इतिहास, तोड़ा 44 साल पुराना रिकॉर्ड

यशस्वी जयसवाल ने रोहित शर्मा की साझेदारी ने चेतन चौहान और सुनील गावस्कर की जोड़ी को पीछे छोड़ दिया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rohit Sharma and Yashasvi Jaiswal

Rohit Sharma and Yashasvi Jaiswal

वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से वर्ल्ड चैंपियनशिप चक्र 2023-25 की शुरुआत करने वाली भारतीय टीम ने मुकाबले में गजब का प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को भारत के पक्ष में कर दिया है। इसके साथ ही रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक खास और शानदार रिकॉर्ड बना दिया है। दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेलते हुए 44 साल पहले बने एक रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। वहीं दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिए हैं।

Advertisment

रोहित-यशस्वी की सलामी जोड़ी ने रचा इतिहास, तोड़ा 44 साल पहले बना रिकॉर्ड

कैरेबियन टीम पिछले कुछ सालों से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में संघर्ष करती नजर आ रही है। 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप से लेकर इस साल के आखिर में भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज टीम हिस्सा लेते नजर नहीं आएगी। इसके साथ ही पिछले कुछ समय से वेस्टइंडीज का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में भी निराशाजनक रहा है।

भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में भी वेस्टइंडीज का वहीं निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा। हालांकि भारतीय खिलाड़ी इस मौके का भरपूर फायदा उठाते नजर आ रहे हैं। पहली पारी में वेस्टइंडीज के बनाए 150 रनों के जवाब में भारतीय सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 229 रनों की शानदार साझेदारी कर 44 साल पहले के एक रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

Advertisment

बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने रोहित शर्मा (103) के साथ पहले विकेट के लिए 229 रन की साझेदारी की, जो एशिया के बाहर भारत की ओर से सबसे बड़ी पहले विकेट की साझेदारी है। इस जोड़ी ने चेतन चौहान और सुनील गावस्कर की जोड़ी को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने अगस्त 1979 में द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिए 213 रन जोड़े।

इसके साथ ही यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 143 रन बनाते हुए डेब्यू मैच में भारत से बाहर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है।

 

Test cricket Cricket News India Rohit Sharma West Indies West Indies vs India 2023