टीम इंडिया 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 2 टेस्ट मैचों से होगी। टीम इस दौरे में सीमित ओवरों की सीरीज भी खेलेगी। इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि भारतीय चयनकर्ता टेस्ट पैनल में बड़े बदलाव कर सकते हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC FINAL-2023) के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस मौके पर रोहित शर्मा की कप्तानी पर जमकर सवाल उठे। इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने इसके बाद प्रतिक्रिया देने की जल्दी नहीं की, उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा की कप्तानी पर कोई संकट नहीं है, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में बड़े बदलाव हो सकते हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि टीम इंडिया में इन दोनों खिलाड़ियों के भविष्य की राह खुलेगी।
क्या इन दो युवा बल्लेबाजों को मिलेगा मौका?
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन युवा खिलाड़ियों यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ का प्रमोशन होना तय है। दोनों भारतीय टेस्ट टीम की योजनाओं का हिस्सा हैं। हाल ही में खबर आई है कि फॉर्म में चल रहे इन दो युवा सलामी बल्लेबाजों को जल्द ही टेस्ट फॉर्मेट में उतारा जा सकता है। फिलहाल 12 जुलाई से रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया त्रिनिदाद और डोमिनिका में दो टेस्ट मैच खेलेगी।
भारतीय चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के लिए युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के टीम की योजना बना रहे हैं। यह श्रृंखला 2023-2025 डब्ल्यूटीसी चक्र का हिस्सा होगी। चूंकि चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी लगभग एक ही उम्र के हैं, इसलिए वे युवा खिलाड़ियों को भी मैदान में उतार सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट छोड़ देंगे और हार्दिक पांडया टेस्ट फॉर्मेट में कप्तान बनाए जा सकते हैं।
IPL 2023 में दोनों खिलाड़ी बेहद ही फॉर्म में थे
रुतुराज आईपीएल-2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन (16 मैचों में 590) बनाने वाले खिलाड़ी थे। एमएस धोनी की अगुआई वाली इस टीम ने पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है। गायकवाड़ ने इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए।
दूसरी ओर, 21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल आईपीएल 2023 में 625 रन बनाकर राजस्थान रॉयल्स टीम के स्टार बन गए हैं। उन्होंने 625 रन बनाए, इस दौरान उनका औसत 48.08 रहा। इसके साथ ही आपको बता दें कि, राजस्थान के लिए उन्होंने 6 अर्धशतक, 82 चौके और 26 छक्के जड़े है।