भारतीय टीम को हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलते हुए नजर आ रही है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया 10 दिसंबर से साउथ अफ्रीका दौरे के लिए तैयार है, जहां टीम मल्टी-फॉर्मेट सीरीज खेलने वाली है।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आज (30 नवंबर) को भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले 10 दिसंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। फिर 17 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
जिसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से खेली जाएगी। Rohit Sharma और विराट कोहली टी20 और वनडे सीरीज दोनों का हिस्सा नहीं है, दोनों ही टेस्ट सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे। केएल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान की भूमिका निभाएंगे।
रिंकू सिंह को मिला मौका
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से आराम मांगा है, जिसके चलते दोनों ही वनडे और टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं है। हार्दिक पांड्या अब तक पूरी तरह चोट से उबर नहीं पाए हैं, जिसके चलते वह दौरे का हिस्सा नहीं है। रोहित-कोहली के अलावा और भी काफी सारे खिलाड़ी वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं है।
शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन भी बाहर है। स्क्वॉड में एक नाम ऐसा है जो फैंस को खुश कर रहा है, टी20 के बाद रिंकू सिंह (Rinku Singh) अब वनडे में जलवा दिखाने के लिए तैयार है। साई सुदर्शन को भी स्क्वॉड में जगह मिली है। साथ ही युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, संजू सैमसन और अर्शदीप सिंह वापसी कर रहे हैं।
IND vs SA: देखें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड
रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान व विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, अवेश खान , अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर