Rohit Sharma Records: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले टेस्ट में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पिछड़ रही है.
अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा विजाग टेस्ट में इतिहास रचने की कगार पर हैं. इसके अलावा इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी आगे निकलने का मौका है.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक 295 मैच जीते हैं. एमएस धोनी ने भी 295 मैच जीते. अगर वह यह मैच जीत जाते हैं तो सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर है। विराट कोहली ने जहां 313 मैच जीते हैं, वहीं दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम है. उन्होंने 307 मैच जीते हैं.
भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ी
- विराट कोहली- 313 जीत
- सचिन तेंदुलकर- 307 जीत
- रोहित शर्मा- 295 जीत
- एमएस धोनी- 295 जीत
- युवराज सिंह- 227 जीत