/sky247-hindi/media/post_banners/fqex5NvIjwLfhUxIHpus.jpg)
रोहित शर्मा रवींद्र जडेजा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 2 मार्च से शुरू हो चुका है। भारत इस सीरीज में 2-0 की बढ़त से आगे है और तीसरा मुकाबला जीतकर वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। बता दें कि भारत ने तीसरे टेस्ट के पहले दिन खराब बल्लेबाजी की और गेंदबाजी में भी खराब प्रदर्शन किया।
मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन यह चीज उनपर भारी पड़ गई। दरअसल, टीम इंडिया पहली पारी में 109 रनों पर ढेर हो गई। इसके बाद पहले दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट खोकर 47 रनों की बढ़त ले चुका था।
लेकिन भारत ने पहले ही दिन अपने सारे रिव्यू गंवा दिए थे। ऐसे में अब एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें रिव्यू गंवाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा रवींद्र जडेजा को गाली दे रहे हैं।
आइए देखें वह वीडियो
Rohit Sharma "Jaddu bsdk dekh ball kaha lag raha hai" 😭🤣❤️#INDvAUSpic.twitter.com/tORBDzOgLP
— sᴀᴏᴏᴅ (@Kohlistiano) March 1, 2023
वीडियो की बात करें तो रवींद्र जडेजा ने कप्तान से रिव्यू लेने को कहा लेकिन थर्ड अंपायर व्यू में यह देखा गया कि गेंद का इम्पैक्ट सही जगह नहीं हुआ है जिससे रिव्यू बर्बाद हो गई। ऐसे में कप्तान जडेजा पर भड़क गए और उन्हें गुस्से में कहा, "जड्डु देख भो*ड़िके बॉल कहां लग रही है, ब***द।"
ऑस्ट्रेलिया ने दिखाई बेहतरीन बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की शुरुआत खराब रही और केवल 12 रनों के कुल स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने ट्रैविस हेड (09) को चलता कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने दूसरे विकेट के लिए 96 रन जोड़े जो भारत को काफी भारी पड़ा। टीम के गेंदबाज इस जोड़ी को तोड़ने में काफी परेशान दिखें। हालांकि, 108 के कुल स्कोर पर जडेजा ने लाबुशेन को बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई।
जडेजा ने इसके बाद ख्वाजा को पवेलियन भेज टीम को बड़ी सफलता दिलाई। बता दें कि ख्वाजा भारत के लिए काफी घातक होते जा रहे थे, हालांकि उन्होंने जाते-जाते 60 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। 146 के स्कोर पर जडेजा ने स्मिथ को आउट कर मैच में अपना चौथा विकेट लिया। इसके बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब और कैमरून ग्रीन ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और दिन के अंत तक टीके रहे। बता दें कि भारत की तरफ से चारों विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए।