Advertisment

भारत-पाकिस्तान के क्रिकेटर्स जब मिलते हैं तो क्या बातें करते हैं? रोहित शर्मा ने किया खुलासा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरू होने से पहले कॉन्फ्रेंस में एक साथ नजर आएं।

author-image
Justin Joseph
New Update
भारत-पाकिस्तान के क्रिकेटर्स जब मिलते हैं तो क्या बातें करते हैं? रोहित शर्मा ने किया खुलासा

20-20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरू होने में अब बस कुछ दिन शेष है और 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर दोनों टीमों के फैन्स में जबरदस्त उत्साह है। वहीं जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ मिलते-जुलते हैं तो फैन्स के बीच काफी चर्चा होती है।

Advertisment

हाल ही में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरू होने से पहले कॉन्फ्रेंस में एक साथ नजर आएं। इस दौरान दोनों कप्तान ने जो बातें कही, इससे यह साबित होता है कि खिलाड़ियों के बीच जो संबंध होता है, उससे भारत-पाक मैच को लेकर दबाव, ड्रामा और प्रचार का कोई लेना देना नहीं है।

बाबर आजम और रोहित शर्मा दोनों दोस्त हैं, हां लेकिन दो अलग-अलग देश के लिए खेलते हैं। इंटरव्यू के दौरान दोनों ने टीमों के खेल के बारे में सवाल पूछे जाने पर एक-दूसरे की तारीफ की।

रोहित शर्मा और बाबर आजम ने की एक-दूसरे की तारीफ

Advertisment

पाकिस्तान कप्तान ने रोहित शर्मा से कहा, 'रोहित बड़े हैं मुझसे, मैं कोशिश करता हूं इनसे अनुभव लूं, क्योंकि इन्होंने इतना सर्व किया हुआ है, तो जितनी ज्यादा सीख जाय वो अच्छा है हमारे झूठ।' बाबर आजम की टिप्पणी के बाद रोहित शर्मा ने भी प्रतिक्रिया दी।

रोहित शर्मा ने कहा कि, 'नहीं जैसे बाबर ने बोला… हम पाकिस्तान के खिलाफ खेल को समझते हैं, लेकिन हर बार इसके बारे में बात करने और अपने भीतर दबाव बनाने का कोई मतलब नहीं है। हम लोग आपस में जब भी मिले जैसे एशिया कप मिले, अभी मिले, हम पूछते हैं 'घर में क्या हालचाल है? परिवार कैसा है?’

उन्होंने आगे कहा कि, 'और इनके टीम से मैं मिला हूं.. जो हमारे पहले पीढ़ी के खिलाड़ी है उन्होंने भी हमें बताया था आपस में घर के बारे में बातचीत होती है। 'लाइफ कैसी है' कौन सी नई गाड़ी खरीदी है। ये सब बात होती है।'

Advertisment

यहां देखिए वीडियो-

 

Cricket News India General News T20 World Cup 2022 T20-2022 Rohit Sharma Babar Azam Pakistan