Advertisment

रोहित शर्मा और साथी खिलाड़ियों ने सीरीज में जीत के बाद मनाया शानदार जश्न, स्टेडियम में चलाया गोल्फ कार्ट

भारतीय खिलाड़ियों ने अनोखे अंदाज में जश्न मनाया। रोहित शर्मा ने अपने खिलाड़ी साथियों के साथ गोल्फ गाड़ी में बैठकर पूरे मैदान के चक्कर लगाए।

author-image
Manoj Kumar
New Update
रोहित शर्मा और साथी खिलाड़ियों ने सीरीज में जीत के बाद मनाया शानदार जश्न, स्टेडियम में चलाया गोल्फ कार्ट

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने 4-1 से सीरीज में जीत हासिल की। दोनों टीमों के बीच आखरी मुकाबला 7 अगस्त को खेला गया जिसमें भारत ने वेस्टइंडीज को 88 रनों से मात दी। पांचवें मैच के लिए कई मुख्य भारतीय खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे लेकिन इसके बावजूद टीम वेस्टइंडीज को हराने में सफल रही।

Advertisment

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 अलग-अलग जगहों पर मैच खेले गए। पहला मुकाबला त्रिनिदाद और दूसरे दो मुकाबले सेंट किट्स में, इसके बाद आखरी दो मुकाबले फ्लोरिडा में खेले गए। भारत ने 5 मैचों में से सिर्फ1 मैच ही हारा।

सीरीज जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने अनोखे अंदाज में जश्न मनाया। रोहित शर्मा ने अपने खिलाड़ी साथियों के साथ गोल्फ कार्ट यानि गाड़ी में बैठकर पूरे मैदान के चक्कर लगाए। उन्होंने ऐसा सिर्फ टीम के फैंस के लिए किया जो उन्हें फ्लोरिडा में सपोर्ट करने आए थे।

तेजी से वायरल हो रहा वीडियो 

Advertisment

रोहित शर्मा और टीम के सभी खिलाड़ियों का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा गाड़ी चलाते दिखे और उनके बगल में ऋषभ पंत और ईशान किशन साथ में बैठे थे। अक्षर पटेल और संजू सैमसन भी गाड़ी पर बैठे दिखाई दिए। दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई एण्ड सूर्यकुमार यादव गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे थे और कुछ खिलाड़ी खड़े थे। खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया और अपने फैंस को बेहतरीन नजारे का प्रदर्शन कराया।

यहाँ देखें वीडियो 

भारतीय स्पिनरों ने मैच में बनाया दबदबा 

Advertisment

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की गैरमौजूदगी में इशान किशन और श्रेयस अय्यर ने पारी की शुरुआत की। हालांकि, पांचवें ओवर में किशन 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अय्यर ने 40 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 64 रन बनाए। वहीं हुड्डा ने 25 गेंदों में 38 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्का शामिल था। हार्दिक ने भी टीम में 28 रनों का योगदान दिया।

टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए ओबेड मैकॉय ने सबसे अधिक 3 विकेट अपने नाम किया।

189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम भारत के स्पिन गेंदबाजों के सामने लड़खड़ा गई। ओपनिंग करने आए होल्डर बिना खाता खोले ही अक्षर पटेल का शिकार हो गए। इसके बाद अक्षर पटेल ने शामराह ब्रूक्स (13) और डिवोन थॉमस (10) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

एक छोर से वेस्टइंडीज की टीम के लगातार विकेट गिरते गए और उनके हाथों से मैच फिसलता गया। वेस्टइंडीज की टीम 100 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत ने यह मुकाबला 88 रनों से जीत लिया। भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने 4 विकेट लिए। जबकि अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट हासिल किए। अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच, जबकि अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

India General News T20-2022 Rohit Sharma India vs West Indies 2022 West Indies vs India