रोहित शर्मा और पूरी टीम का इस खिलाड़ी से उठा विश्वास, टीम की लूटिया न डूबा दे!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भारत का एक बल्लेबाज फेल हो गया, जिससे कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट का आत्मविश्वास टूट गया. श्रेयस अय्यर ने भारतीय फैंस का भरोसा तोड़ दिया और 0 रन पर पवेलियन लौट गए. 

author-image
Joseph T J
New Update
ind vs pak, kl rahul, asia cup 2023 team india

श्रेयस अय्यर

Team India, World Cup 2023: रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भारत का एक बल्लेबाज फेल हो गया, जिससे कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट का आत्मविश्वास टूट गया. ये भारतीय बल्लेबाज टीम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका.

Advertisment

हालांकि टीम इंडिया ने 2023 विश्व कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को 6 विकेट से हरा दिया , लेकिन टीम इंडिया के लिए जीत दर्ज करना आसान नहीं था। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 200 रनों का लक्ष्य दिया था. इसका जवाब देने मैदान में उतरी भारतीय टीम ने शुरुआती 3 विकेट सिर्फ 2 रन पर ही गंवा दिए. ओपनर इशान किशन, कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर तीनों शून्य पर पवेलियन लौट गए. श्रेयस अय्यर को बेहद आत्मविश्वास के साथ नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया गया. लेकिन उन्होंने अपने मौके पर पानी फेर दिया। 

श्रेयस अय्यर हुए फेल 

जब टीम इंडिया का स्कोर 1.3 ओवर में 2 विकेट पर 2 रन था तो मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि श्रेयस अय्यर विराट कोहली के साथ मिलकर टीम इंडिया के लिए पारी को आगे बढ़ाएंगे. लेकिन यह संभव नहीं हो सका. रोहित शर्मा (0 रन) और ईशान किशन (0 रन) की तरह श्रेयस अय्यर भी पवेलियन लौटने की जल्दी में दिख रहे हैं.

श्रेयस अय्यर ने भारतीय फैंस का भरोसा तोड़ दिया और 0 रन पर पवेलियन लौट गए. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों की जय-जयकार के बीच श्रेयस अय्यर का खेल नहीं हो सका. टीम इंडिया के स्कोर को सुधारने की जिम्मेदारी नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर पर थी. सूर्यकुमार यादव जैसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों को जगह नहीं दी गई, जबकि वे बाहर मौके का इंतजार कर रहे थे।

Advertisment

अब भारत और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मैच 11 अक्टूबर 2023 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. पूरी संभावना है कि इस मैच में श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जाएगा.

Shreyas Iyer ODI World Cup 2023