स्टार स्पोर्ट्स छोड़ जियो सिनेमा के ब्रांड एंबेसडर बने रोहित शर्मा, फैंस बोले- 'ये तो धोखा हो गया'

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा अब तक स्टार स्पोर्ट्स के ब्रांड एंबेसडर थे, लेकिन अब रोहित ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ अपना करार खत्म कर दिया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
ROHIT SHARMA

ROHIT SHARMA

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल आईपीएल में मुंबई इंडियन्स की कमान संभाल रहे हैं। उनकी कप्तानी में मुंबई की टीम आईपीएल के इस सीजन में पांच में से तीन मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल पर छठे स्थान पर मौजूद है। बहरहाल, रोहित शर्मा अभी तक स्टार स्पोर्ट्स के ब्रांड एंबेसडर थे, लेकिन अब रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ अपना करार खत्म कर दिया है और जियो सिनेमा के साथ अपना नया सफर शुरू किया है।

Advertisment

बता दें कि रोहित शर्मा के साथ स्टार स्पोर्ट्स के आईपीएल कैंपेन में विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा से लेकर केएल राहुल तक हिस्सा थे।

जियो सिनेमा के साथ जुड़कर खुश हूं : रोहित शर्मा

टीम इंडिया और मुंबई के कप्तान रोहित शर्म ने कहा, 'मैं जियो के साथ जुड़कर और इस यात्रा का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं, क्योंकि जियो सिनेमा दर्शकों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने की ओर अग्रसर है। साथ ही जियो सिनेमा लोगों को शानदार अनुभव देने के लिए कई मजेदार तरीके से दर्शकों के सामने खेल को ले जा रहा है।' 

बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस आईपीएल में सबसे ज्यादा बार (5 बार) ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही है। आईपीएल में रोहित अब तक के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। बहरहाल, रोहित शर्मा के जियो सिनेमा से जुड़ने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिले हैं। 

Advertisment

दर्शकों को अनूठा अनुभव देने का प्रयास करते रहेंगे : जियो सिनेमा

 जियो सिनेमा के एक अधिकारी ने कहा, 'स्टार क्रिकेटर और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जियो सिनेमा के ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल हुए हैं। वह टीवी से डिजिटल में चले गए हैं। इससे पता चलता है कि जियो सिनेमा न केवल उद्योग प्रतिभा, दर्शकों और विज्ञापनदाताओं बल्कि स्टार ब्रांड एंबेसडर भी प्राप्त कर रहा है।

हम अपने दर्शकों को अच्छा और अनूठा अनुभव देने के लिए हमेशा कुछ नया और मजेदार करते रहने का प्रयास करेंगे। जियो सिनेमा के लिए अब तक का एक बहुत ही सफल सीजन रहा है। 17 अप्रैल को चेन्नई बनाम बैंगलोर मैच के दौरान 2.4 करोड़ दर्शकों ने लाइव मैच देख कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। जियो सिनेमा ने रोहित के अलावा सचिन तेंदुलकर, सूर्यकुमार यादव, एमएस धोनी और स्मृति मंधाना को अपना एंबेसडर बनाया है।

यहां देखिए फैंस के मजेदार रिएक्शन

Advertisment
T20-2023 Cricket News General News Rohit Sharma INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai Indians Mumbai Indian Premier League Twitter Reactions