भारत-पाक मैच में रोहित शर्मा ने हासिल की यह बड़ी उपलब्धि, धुरंधरों को छोड़ा पीछे

भारत की पारी के आठवें ओवर में छक्का लगाकर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rohit Sharma. (Photo Source: Instagram)

Rohit Sharma. (Photo Source: Instagram)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी-20 अंतरारष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने यह उपलब्धि रविवार को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एशिया कप 2022 मैच के दौरान हासिल की। रोहित मोहम्मद नवाज द्वारा फेंके गए भारत की पारी के आठवें ओवर में छक्का लगाकर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

Advertisment

हालांकि जहां तक मैच में उनकी अपनी पारी का सवाल है, तो वह ज्यादा समय तक नहीं टिके और 18 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें केवल एक छक्का शामिल था।

रोहित ने अब 133 मैचों में 32.10 की औसत से 125 पारियों में कुल 3,499 रन बनाए हैं। उनके नाम सबसे छोटे प्रारूप में चार शतक और 27 अर्धशतक हैं, जिसमें उनका 118 रनों का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है। वह न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल से आगे निकल गए हैं, जिनके नाम वर्तमान में 3,497 रन हैं।

उनके बाद भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (3,343 रन), आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (3,011 रन), ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच (2,855 रन) और पाकिस्तानी स्टार बाबर आजम (2,696 रन) हैं।

भारत ने 5 विकेट से जीता मैच

Advertisment

मैच की बात करें तो मैच की बात करें तो इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 148 रन पर ढेर हो गई। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (43) और इफ्तिखार अहमद (28) ही बल्ले से कुछ अच्छा योगदान दे सके। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 4, हार्दिक पांड्या ने 3, अर्शदीप सिंह ने 2 और आवेश खान ने एक विकेट लिया।

19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी देखने को मिली। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर शादाब खान (10 रन) को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद तीसरी गेंद पर नसीन शाह (0) को भी एल्बीडब्ल्यू आउट किया। हालांकि भुवनेश्वर हैट्रिक लेने से चूक गए।

जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 148 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की तरफ से विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने 35-35 रन बनाए व हार्दिक पांड्या ने भी नाबाद 33 रनों की शानदार पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज ने 3 और नसीम शाह ने 2 विकेट लिया।

India General News Asia Cup 2023 Rohit Sharma