भारत ने टी-20 प्रारूप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए श्रीलंका को पहले टी-20 मैच में 62 रनों से हराया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली। वहीं श्रीलंका को हराकर भारत ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार 10वीं जीत हासिल की। इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में विराट कोहली और मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ दिया है।
श्रीलंका के खिलाफ 44 रनों की पारी खेलने वाले रोहित शर्मा ने 37वां रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल कर ली। वह 123 मैचों में 3307 रन बनाने के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (3299 रन) और तीसरे स्थान पर विराट कोहली (3296 रन) हैं।
भारत ने श्रीलंका को 62 रनों से हराया
मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। रोहित शर्मा के अलावा ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी की और 89 रनों की विस्फोटक पारी खेली। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयर अय्यर भी रंग में दिखे और सिर्फ 28 गेंदों में नाबाद 57 रन ठोक डाले।
टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। वह वास्तव में मैच में तीनों विभागों में पिछड़े नजर आई। श्रीलंकन टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन ही बना सकी और मुकाबला 62 रनों से हार गई। मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए। वह चाहते हैं कि इंडियन टी-20 कप 2022 से पहले टीम की खामियों को दूर किया जाए।
मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि सफेद गेंद के क्रिकेट में हम क्या हासिल करना चाहते हैं, उसे लेकर काफी स्पष्ट हैं। हम आसान कैच छोड़ रहे हैं, जिस पर हमारे फिल्डिंग कोच को कुछ काम करना है। मेगा इवेंट से पहले एक बेहतरीन फिल्डिंग साइड चाहते हैं।