Advertisment

"जब तक मैं कप्तान हूं वो टीम से बाहर रहेगा..." रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी के लिए दिया बड़ा बयान; मचा हंगामा

रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुलदीप यादव के बारे में कहा, ''कुलदीप पिछले एक साल से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. 

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rohit Sharma रोहित शर्मा

Rohit Sharma

एशिया कप में श्रीलंका को कड़े मुकाबले में 41 रन से हराने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव की तारीफ की है. रोहित शर्मा का मानना ​​है, ''हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के कारण ही टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही.'' इसके साथ ही रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव के कठिन सफर के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, "चोट के बाद टीम में वापसी करना आसान बात नहीं है।"

मौजूदा एशिया कप में टीम इंडिया शानदार फॉर्म में नजर आ रही है. पाकिस्तान, श्रीलंका और नेपाल को हराने के बाद टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया और वहां (पाकिस्तान और श्रीलंका) दोनों मैच जीते। पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से हराने के बाद भारत ने दूसरे सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका को 41 रनों से हरा दिया. दोनों मैचों की बात करें तो कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए स्टार परफॉर्मर बनकर उभरे. 28 वर्षीय खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट लिए और इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ 9.3 ओवर में 43 रन देकर चार विकेट लिए।

कप्तान रोहित शर्मा ने की कुलदीप यादव की तारीफ

रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुलदीप यादव के बारे में कहा, ''कुलदीप पिछले एक साल से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अपनी लय पर काफी मेहनत की है. उन्होंने अपनी गेंदबाजी की गति और एक्शन पर काफी मेहनत की है. आप पिछले 15 वनडे मैचों में उनकी गेंदबाजी का नतीजा देख सकते हैं. उन्होंने हमें कई विकल्प दिए हैं.' तो ये आगे बढ़ने के लिए अच्छे संकेत हैं। जब तक मैं कप्तान हूं, तब तक कुलदीप यादव टीम नहीं छोड़ेंगे.''

भारत की इन दोनों जीत में कुलदीप ने अहम भूमिका निभाई. कुलदीप की शानदार गेंदबाजी देखकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी जमकर तारीफ की. रोहित ने कहा, ''कुलदीप पिछले एक साल से शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और टीम में वापसी के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है.''

भारत का अगला मैच शुक्रवार 15 तारीख को बांग्लादेश से होगा और 17 तारीख को एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा.

Cricket News India General News Asia Cup 2023 Rohit Sharma Kuldeep Yadav