20-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से कमर कस चुकी है। इसके साथ ही बतौर कप्तान अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे रोहित शर्मा 15 साल बाद भारत को वर्ल्ड कप जीताने के लिए पूरी तैयारी कर रहे होंगे। भारत ने साल 2007 के बाद से 20-20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है और भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इस बारे में बड़ा बयान दिया है।
गौतम गंभीर ने कहा है कि भारत साल 2011 के बाद से वर्ल्ड कप नहीं जीत पा रहा इसके पीछे एक बड़ी वजह है। उन्होंने भारत में क्रिकेटरों को भगवान का दर्जा देने यानि हीरो वर्शिप की आलोचना की है। उनका कहना है कि यही कारण है जिसके वजह से भारतीय टीम बड़े टूर्नामेंट में फेल हो जा रही है।
इसके साथ ही गौतम गंभीर ने मीडिया को भी दोषी ठहराया है। गंभीर ने यह भी कहा कि यह मीडिया ही है जिसने खिलाड़ियों को इतना हाइप कर रखा है और वह केवल भारत की नहीं बल्कि सभी देशों की तकलीफ है। गंभीर ने यह भी कहा कि भारतीय टीम एक या दो खिलाड़ियों के बारे में बात करने से ज्यादा महत्वपूर्ण है।
हम सूर्यकुमार यादव के बारे में क्यों नहीं बात करते: गौतम गंभीर
उन्होंने अपने बयान में कहा कि, "हमें क्रिकेट के बारे में बात करने की जरूरत है। हमारे लिए भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में बात करना महत्वपूर्ण है, हीरो वर्शिप करना नहीं।"
उन्होंने आगे कहा कि, "सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल अन्य टॉप छह भारतीय बल्लेबाजों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। लेकिन हम सूर्यकुमार यादव के बारे में शायद इसलिए बात नहीं करते क्योंकि उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स की संख्या सबसे कम है।"
कप्तान नहीं पूरी टीम के वजह से मिलती है जीत
उन्होंने कहा कि, "मैं चाहता हूँ कि भारत जीते लेकिन अगर हम वर्ल्ड कप जीतते हैं तो, इसका श्रेय रोहित शर्मा को जाएगा। लेकिन मैं बता दूँ कि रोहित शर्मा वर्ल्ड कप नहीं जीतेंगे, भारत जीतेगा। जब हमने साल 2007 और 2011 में वर्ल्ड कप जीता था, तो हमने कहा था कि एमएस धोनी ने कप जीता था। जब हम साल 1983 में जीते थे तो हमने कहा था कि कपिल देव जीते हैं। लेकिन नहीं , भारत यह वर्ल्ड कप जीत गया था। क्योंकि टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी कैच लिया था, गेंदबाजी की थी और रन बनाए थे।"
बता दें कि भारत का 20-20 वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। गौरतलब है कि गौतम गंभीर भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी को खासा पसंद नहीं करते क्योंकि इसके पीछे की वजह वर्ल्ड कप ही है।