MI की पहली जीत पर रोहित शर्मा ने पत्नी रितिका सजदेह को कॉल कर सबसे पहले बोली ये बात, देखें वीडियो

रोहित शर्मा ने अपने इस खास दिन को अपनी पत्नी के साथ वीडियो कॉल पर सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो अब सुर्खियों में है और सोशल मीडिया पर...

author-image
Manoj Kumar
New Update
rohit sharma रोहित शर्मा

11 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई और दिल्ली के बीच आईपीएल 2023 का 16वां मुकाबला खेला गया। रोमांचक मुकाबले में आखिरकार मुंबई ने सीजन की पहली जीत हासिल कर ली है। वहीं दिल्ली का शर्मनाक प्रदर्शन जारी रहा। मुकाबले में रोहित शर्मा को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Advertisment

पत्नी रितिका सजदेह संग रोहित शर्मा ने की बात

दिल्ली के खिलाफ खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में रोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों पर 65 बनाए थे। अपनी बल्लेबाजी और मुंबई की पहली जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आ रहे थे। मैच के बाद रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह से वीडियो कॉल पर बातचीत करते हुए दिखाई दिए, जिसका वीडियो खुद मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

रोहित शर्मा कॉल के दौरान काफी खुश लग रहे थे। रोहित ने अपने इस खास दिन को अपनी पत्नी के साथ वीडियो कॉल पर सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो अब सुर्खियों में है और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, आईपीएल में उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी आने में 24 पारियों का समय लग गया था।

मैच के बाद रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा, ' मैच जीतना सबसे जरूरी चीज है और जीतने के बाद की फिलिंग बेहतरीन होती है। पिछले कुछ हफ्तों से हम खूब मेहनत कर रहे थे लेकिन रिजल्ट हमारे मुताबिक नहीं आया, लेकिन इस मुकाबले के बाद अच्छा महसूस हो रहा है।' रोहित आगे कहते हैं, ' मुझे लगा था कि इस पिच पर 173 रन चेज किए जा सकते है, बस हमें संयम से खेलना होगा और पावरप्ले में मौकों का फायदा उठाना होगा।'

Advertisment

यहाँ देखिए वायरल वीडियो

दिल्ली की लगातार चौथी हार

मुकाबले में मुंबई ने 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर सीजन की पहली जीत दर्ज की, लेकिन दिल्ली का हाल अब भी वहीं रहा। दिल्ली को अपने शर्मनाक प्रदर्शन के चलते सीजन की लगातार चौथी हार मिली है। इस हार के साथ दिल्ली अब अंक तालिका में सबसे नीचे के पायदान पर पहुंच गई है। हालांकि दिल्ली की और से एनरिक नॉर्खिया ने जबरदस्त गेंदबाजी की थी लेकिन अंतिम ओवर में मुंबई को जीतने के लिए केवल 5 रनों की दरकार थी जो ओवर की अंतिम गेंद पर पूरी हो गई।

Advertisment
INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Cricket News T20-2023 Mumbai Delhi Rohit Sharma