Advertisment

तीसरे वनडे में शिखर धवन करेंगे वापसी, रोहित शर्मा का ऐलान

रोहित शर्मा ने कहा कि अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी और तीसरे वनडे मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan ( Image Credit: Twitter)

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी और तीसरे वनडे मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। 'हिटमैन' ने यह भी कहा कि टीम इंडिया कुछ चीजों को आजमाते हुए हार के परिणाम से गुरेज नहीं करेगा। लेकिन भारत का फोकस बेस्ट टीम कॉम्बिनेशन पर रहेगा।

Advertisment

रोहित शर्मा ने भारत-वेस्टइंडीज दूसरे वनडे मैच के बाद कहा, 'शिखर धवन को अगले मैच के लिए वापस आना चाहिए। हमे कुछ चीजों को आजमाते हुए कुछ मैच हारने से गुरेज नहीं है, क्योंकि दीर्घकालिक लक्ष्यों को देखना महत्वपूर्ण है। हम देखेंगे कि अंतिम वनडे के लिए टीम कॉम्बिनेशन के लिए क्या अच्छा रहता है।' शिखर धवन को अब तक दोनों वनडे मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला है। इसलिए वह तीसरे मैच में खेल सकते हैं।

शानदार फॉर्म में हैं शिखर धवन

शिखर धवन की बात करें तो बाएं हाथ का यह बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में शानदार फॉर्म में रहे हैं। धवन ने अपनी पिछली 9 वनडे पारियों में 5 अर्धशतक बनाए हैं। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम के लिए 148 एकदिवसीय मैचों में खेले हैं और 45.80 की औसत से 6274 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे प्रारूप में 17 शतक और 35 अर्धशतक भी बनाए हैं।

Advertisment

भारत ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को हराया

दूसरे वनडे मैच की बात करें तो भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। भले ही टीम इंडिया ने बोर्ड पर 9 विकेट पर सिर्फ 237 रन ही खडे़ किये, लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज को धराशाई कर दिया।

प्रसिद्ध कृष्ण की गेंदबाजी लंबे समय तक लोगों को याद रहेगा। उन्होंने अपने 9 ओवर की गेंदबाजी में 4 विकेट हासिल किए और 1.33 प्रति ओवर की दर से रन दिए। वेस्टइंडीज की पूरी टीम सिर्फ 193 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत और वेस्टइंडीज की टीमें अब 11 फरवरी को अहमदाबाद में तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भिड़ेंगी।

Cricket News India General News West Indies Shikhar Dhawan India vs West Indies 2022