इंडियन टी-20 लीग 2023 में 2 अप्रैल को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई और बैंगलोर के बीच सीजन का पांचवां मैच खेला गया। मैच में बैंगलोर ने मुंबई के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की। मुंबई के लिए तिलक वर्मा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज, बैंगलोर के गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर ठहर नहीं पाया। तिलक वर्मा की जोरदार 84 रनों की पारी की बदौलत मुंबई निर्धारित ओवरों में 171 रन बना पाई। जवाब में बैंगलोर ने लक्ष्य को 17वें ओवर में ही हासिल कर लिया।
हार के बाद बुमराह पर क्या बोले रोहित?
बैंगलोर के हाथों मुंबई को मिली 8 विकट से करारी हार के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा से मैच सेरेमनी में बुमराह की गैरमौजूदगी के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि, 'पिछले 6 से 8 महीनों से मुझे बुमराह के बिना खेलने की आदत हो गई है। हम हर हार के वक्त बुमराह को वजह बताकर बच नहीं सकते, अब किसी न किसी को बुमराह की जगह लेनी होगी और आगे आकर जिम्मेदारी उठानी होगी। चोट खेल का हिस्सा है, इस पर किसी का नियंत्रण नहीं है। हमारे पास मौजूद गेंदबाजों के पास टैलेंट है, इसलिए में उनको बैक करता हूं।'
बता दें कि बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई के गेंदबाज बेबस नजर आए। बैंगलोर के ओपनर बल्लेबाजों ने मुंबई के गेंदबाजों को विकेटों के लिए तरसा दिया। विराट कोहली और डुप्लेसिस ने मिलकर पहले विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी की, जो मुंबई के खिलाफ पहले विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी थी।
इसमें डुप्लेसिस ने 43 गेंदों पर 73 रनों का योगदान दिया। साथ ही विराट कोहली 49 गेंदों पर 82 रन बनाकर नाबाद रहे। डुप्लेसिस के रूप में मुंबई को 14.5वें ओवर में पहला विकेट मिला। तब तक डुप्लेसिस अपना काम कर चुके थे। अंत में मैच विनिंग शॉट लगाते हुए कोहली ने बैंगलोर को 8 विकेट से जीत दिलाई।
देख रहा है विनोद! कैसे रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह को लात मारकर किनारे कर दिया
रोहित शर्मा ने कहा चोट खेल का हिस्सा है, इस पर किसी का नियंत्रण नहीं है। हमारे पास मौजूद गेंदबाजों के पास टैलेंट है, इसलिए उनको बैक करता हूं।
Follow Us
इंडियन टी-20 लीग 2023 में 2 अप्रैल को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई और बैंगलोर के बीच सीजन का पांचवां मैच खेला गया। मैच में बैंगलोर ने मुंबई के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की। मुंबई के लिए तिलक वर्मा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज, बैंगलोर के गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर ठहर नहीं पाया। तिलक वर्मा की जोरदार 84 रनों की पारी की बदौलत मुंबई निर्धारित ओवरों में 171 रन बना पाई। जवाब में बैंगलोर ने लक्ष्य को 17वें ओवर में ही हासिल कर लिया।
हार के बाद बुमराह पर क्या बोले रोहित?
बैंगलोर के हाथों मुंबई को मिली 8 विकट से करारी हार के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा से मैच सेरेमनी में बुमराह की गैरमौजूदगी के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि, 'पिछले 6 से 8 महीनों से मुझे बुमराह के बिना खेलने की आदत हो गई है। हम हर हार के वक्त बुमराह को वजह बताकर बच नहीं सकते, अब किसी न किसी को बुमराह की जगह लेनी होगी और आगे आकर जिम्मेदारी उठानी होगी। चोट खेल का हिस्सा है, इस पर किसी का नियंत्रण नहीं है। हमारे पास मौजूद गेंदबाजों के पास टैलेंट है, इसलिए में उनको बैक करता हूं।'
बता दें कि बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई के गेंदबाज बेबस नजर आए। बैंगलोर के ओपनर बल्लेबाजों ने मुंबई के गेंदबाजों को विकेटों के लिए तरसा दिया। विराट कोहली और डुप्लेसिस ने मिलकर पहले विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी की, जो मुंबई के खिलाफ पहले विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी थी।
इसमें डुप्लेसिस ने 43 गेंदों पर 73 रनों का योगदान दिया। साथ ही विराट कोहली 49 गेंदों पर 82 रन बनाकर नाबाद रहे। डुप्लेसिस के रूप में मुंबई को 14.5वें ओवर में पहला विकेट मिला। तब तक डुप्लेसिस अपना काम कर चुके थे। अंत में मैच विनिंग शॉट लगाते हुए कोहली ने बैंगलोर को 8 विकेट से जीत दिलाई।